आगरा व्यापार मंडल के वृहद रक्तदान शिविर में किया सैकड़ों व्यापारियों ने रक्तदान।

 







हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

आगरा व्यापार मंडल के 50 वें वर्ष में प्रवेश करने पर व आजादी के 75 वें अम्रत महोत्सव में आगरा व्यापार मंडल नें एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ,लोकहितम ब्लड बैंक के सहयोग से किया।

 जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

 आगरा व्यापार मंडल का पहला रक्तदान शिविर, जिसमें व्यापारियों का उत्साह,काबिले तारीफ रहा।

 शिविर का उद्घाटन विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी और मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय जी कें पुत्र श्री आलौकिक उपाध्याय एवं श्री टी. एन.अग्रवाल जी, रामलीला कमेटी के श्री राजीव अग्रवाल जी, राकेश मंगल,लोकहितम ब्लड बैंक से अनिल अग्रवाल, क्षेत्र बजाजा से महामंत्री आदि सभी ने सामूहिक उद्घाटन किया। 

उद्धघाटन के उपरांत विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी ने कहा कि उन्होंने आज तक इतना विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कभी नहीं देखा। व्यापारी तन-मन- धन से तो समाज सेवा करता है ,अब अपने रक्तदान से भी लोगों की सेवा कर रहा है। प्रदेश में आगरा सबसे बड़ा रक्तदान दाता है,जहां सबसे बड़ी मात्रा में रक्तदान किया जाता है।

 आज 562 लोगों नें रक्तदान किया। जो अपने आप मे ऐतिहासिक है।

आलौकिक उपाध्याय जी ने भी कहा कि आगरा व्यापार मंडल वो मंच है,जहां कोई भी अपनी समस्याओं का समाधान आसानी से करा सकता है। आगे उन्होंने बताया कि मंत्री जी भी इस कार्यक्रम में आने के लिए बहुत उत्सुक थे,परन्तु

वे आजमगढ़ जाने कें कारण नहीं आ सके। मैंने भी बहुत तारीफ सुनी थी मेरा सौभाग्य जो इस कार्यक्रम में उपस्थित हुआ ।

रक्तदान शिविर में सहयोग करने वालों में ...

श्री टी.एन.अग्रवाल जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने मंच व कार्यक्रम का संचालन किया। 

 कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक तरूनसिंह, महामंत्री गागनदास रामानी जी, महामंत्री संगठन कन्हैया लाल राठौड़, संदीप गुप्ता, राकेश बंसल, राजेश अग्रवाल, रमन लाल गोयल ,जयप्रकाश अग्रवाल अशोक लालवानी, गोपाल पुरसनानी ,सुमित सतिजा,विकी बाबा, मनीष अग्रवाल, गुलशन माकन ,ब्रहमदत गोस्वामी ,पुनीत कालरा, गोविंदराम नारवानी, अशोक गोकानी ,राजेश सिंघल संजीव अग्रवाल,ताराचंद गोयल, राजीव गुप्ता, रिंकू अग्रवाल, हेमंत भोजवानी ,महामंत्री भाजपा अग्रवाल सुनील करमंचदानी मीडिया प्रभारी भाजपा महानगर अतुल बंसल, मनीष बंसल ,रनवीर सिंह राठौड़, राजेश राठौड़ आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।

दिन भर बारिश होने के बावजूद भी रक्तदान दाताओं का जोश देखने ही योग था।

रक्तदान दाताओं का दिनभर तांता लगारहा। तमाम रक्तदान दाताओ को बिना रक्तदान ही लौटना पड़ा।

लोकउत्तम ब्लड बैंक के निर्देशक अनिल जी द्वारा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जी को अवगत कराया कि लोकतम् ब्लड बैंक के 14 साल के इतिहास में पहली बार सैकड़ों की तादाद में अब तक का सर्वाधिक रक्त दान शिविर रहा ,जिसमें आगरा व्यापार मंडल के आह्वान पर समस्त बाज़ार कमेटियां ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

 आगरा क्लॉथ, आगरा होशरी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, आगरा सर्राफा, लोहार गली कमेटी, दरेसी कमेटी, ड्राई फ्रूट्स एसोसिएशन, शहीद भगत सिंह पेठा कुटीर एसोसिएश बालूगंज कमेटी, आगरा फार्मा, लोहामंडी सर्राफा, आगरा इमिटेशन रॉ मैटेरियल एसोसिएशन, आगरा लोहा एसोसिएशन, राजेंद्र मार्किट, रूई की मंडी व्यवसायिक समिति, भोगीपुरा कमेटी, जोगी पाड़ा कमेटी, आगरा, शाहगंज कमेटी, शाहगंज सर्राफा, सुभाष बाज़ार, राजेन्द्र मार्केट एसोसिएशन सिंधी बाज़ार, नमक की मंडी सर्राफा, शू फेडरेशन, आगरा बर्तन व्यवसायिक कमेटी, प्लास्टिक एसोसिएशन, कागज कमेटी आदि व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जी ने सभी बाज़ार कमेटियों व कार्यक्रम संयोजक तरुन सिंह जी का आभार प्रकट करते हुए इस सफल आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी और भविष्य में ऐसे ही सहयोगी कमना करते हैं।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।