हिन्दुस्तान वार्ता।
आगराः रावतपाड़ा स्थित श्रीमनः कामेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। सभी धर्मों के लोग यहां शामिल हुए। बाबा मनःकामेश्वर नाथ के जयघोष लगते रहे।
दरेसी नं-2 पर आयोजित इस वार्षिक भंडारे में लंबी-लंबी कतारें भक्तों की लगी हुई थीं। बाबा का आकर्षक फूल बंगला भी भक्तों को आकर्षित कर रहा था। मंदिर के महंत श्री योगेश पुरी और मठ प्रशासक श्री हरिहर पुरी ने आरती कराई। इस भंडारे में सभी धर्म और वर्ग के लोग शामिल हुए। इनमें गुरुद्वारा माईथान के कुलविंदर सिंह, सेंट मैरी चर्च के फादर मून लाजरस, मुस्लिम समाज के उजैर आलम आदि प्रमुख थे।
महंत योगेशपुरी व मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने बताया कि यह भंडारा 21 साल से प्रति वर्ष किया जाता है। पूर्व महंत स्व.उद्धवपुरी जी का मानना था कि मंदिर का प्रसाद हर व्यक्ति को मिलना चाहिए, इसी उद्देश्य से दीपावली के बाद के पहले सोमवार को आयोजन किया जाता है। यूके से संध्या बनर्जी भी आई थीं।
भंडारे में प्रदेश महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, भाजपा नेता बबिता चौहान, कांग्रेस नेता नवीनचंद शर्मा, आरएसएस के अशोक कुलश्रेष्ठ, पंकज खंडेलवाल, संजीव भारद्वाज, प्रीति सिंह चौहान, पार्षद श्रवण कश्यप,वरिष्ठ पत्रकार आदर्श नन्दन गुप्ता, ब्रजेश शर्मा, बंटी ग्रोवर, डा.वंदना, डा.सुनील शर्मा, डा.रुचि चतुर्वेदी, अपूर्व शर्मा, मुनेंद्र जादौन, डा.वत्सला प्रभाकर, अनुभा गुप्ता, शीतल अग्रवाल, शीला बहल, ज्योति जादौन, दुर्गेश शर्मा आदि शामिल रहे।
मठ प्रशासक हरिहर पुरी के अनुसार गोपाष्टमी पर मंगलवार को दिगनेर स्थित गौशाला पर विशेष गौपूजन किया जाएगा।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।