- श्रीमद्भागवत कथा एवं बसंत महोत्सव का 1 जनवरी से 07 जनवरी 2023 तक पीएस गार्डन रोहता पर शुभारंभ।
- निकाली गई भव्य आमंत्रण यात्रा।
हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
रविवार दिनांक 18 दिसंबर को श्रीमद् भागवत कथा के निमित्त भव्य आमंत्रण यात्रा डिफेंस स्टेट फेस टू से मुख्य यजमान श्री विनोद गोयल जी एवं श्री संगीता गोयल जी के द्वारा झंडी दिखाकर रवाना की गई।
आमंत्रण यात्रा के रथ को श्री मुरारी लाल गोयल पेंट वाले एवं श्रीमती सुमन गोयल व श्री भिक्की लाल अग्रवाल, हार्दिक गोयल जी के द्वारा नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया व रवाना किया।
यह आमंत्रण यात्रा सैकड़ों बाइकों के साथ डिफेंस स्टेट फेस टू ग्वालियर रोड से मधु नगर, डिफेंस स्टेट, बुंदू कटरा, गोपालपुरा, सेवला, सेवला सराय, चुंगी नगला पद्मा, न्यू सुरक्षा विहार, रोहता होते हुए पीएस गार्डन तक निकाली गई।
इस आमंत्रण यात्रा में ग्वालियर रोड क्षेत्र के सभी कॉलोनी वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें मुख्य रुप से ऋषि गुप्ता जी, डॉक्टर पीके मिश्रा, संजय सिंघल, राकेश मंगल, दिनेश गोयल अधिवक्ता, शेर बहादुर सिंह, हरिओम अग्रवाल, धीरज गोयल, शिवम सिंघल, राजकुमार गोयल, मुकेश मित्तल, राम अवतार, मुकेश अग्रवाल, रविंद्र चौधरी पप्पू भाई, आनंद रावत, मोहित बंसल, सुशील गर्ग, सत्येंद्र पाराशर, रज्जोचाचा, दीपक मंगल, सतीश गर्ग, मनोज रावत, रमेश बघेल, दिव्यांशु अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल,शुभम गोयल, हिमांशु अग्रवाल, चर्चित गोयल, वैभव गोयल, तथा मीडिया प्रभारी के रूप में दीपक कुलश्रेष्ठ साथ रहे।