हिन्दुस्तान वार्ता। आगरा
"गौसेवक" पं. मदन मोहन रावत "खोजी बाबा" ने फिल्म पठान को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार, आगरा समेत उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली में अगर फिल्म प्रतिबंधित नहीं करती है,तो कौतूहल (हिंसक) जैसे हालात पैदा हो सकते हैं।
"गौसेवक" खोजी बाबा ने कहा कि उन्हें अपनी भारतीय संस्कृति पर अभिमान है और उसके विरुद्ध किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा सकती।
ये भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण का देश है। जिसे हम भारत माता कहते हैं।
हम स्वयं गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं तो क्या ? .....
ये माटी का शरीर माटी में ही मिलना है,लेकिन हम देश की आन, बान, शान को कलंकित नहीं होने देंगें।
🙏🏻🕉️हर हर महादेव🕉️🙏🏻
"गौसेवक"
पं. मदन मोहन रावत
"खोजी बाबा"
मो.९८९७३१५२६६