हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
सत्ता व सम्पत्ति से दूर रहने वाले, चम्बल घाटी शांति मिशन को समर्पित,गांधीवादी, देहदानी स्वतंत्रता सेनानी कृष्ण चन्द्र सहाय की तृतीय पुण्य तिथि पर 05 जनवरी 2023 गुरूवार को ‘कृष्ण चन्द्र सहाय स्मृति सम्मान समारोह ’ का आयोजन यूथ हॉस्टल, संजय प्लेस आगरा पर दोपहर 2.30 बजे।
समारोह के मुख्य अतिथि जल पुरुष रोमन मेग्सैसे पुरूस्कार से सम्मानित, तरूण भारत संघ के महासचिव श्री राजेन्द्र सिंह होगें।
अध्यक्षता जननेता व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री रामजीलाल सुमन करेंगें. वरिष्ठ गांधीवादी श्री रमेश चन्द्र शर्मा ‘रमेश भैया’ दिल्ली, श्रीमती शोभा शाखरवाडे, नागपुर से बतौर विशिष्ठ अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगें।