श्रीमद् भागवत कथा का सातवें दिवस श्रीकृष्ण–सुदामा मित्रता प्रसंग,हवन व प्रसादी के साथ समापन
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। 1 जनवरी, समाधि पार्क मंदिर,सूर्य नगर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का बुधवार को सातवें दिवस अत्यंत भावपूर्ण एवं मंगलमय समापन हुआ। समापन अवसर पर श्रीकृष्ण–सुदामा मित्रता प्रसंग का प्रेरक और करुणामय वर्णन किया गया,जिसने श्रद्धालुओं को निष्काम भक्ति,सच्ची मित्रता और मानवता का गहन संदेश दिया।
कथा व्यास श्री कीर्ति किशोरी जी (श्रीधाम वृन्दावन) ने भावपूर्ण प्रवचनों में बताया कि श्रीकृष्ण और सुदामा की सख्यता संसार को यह सिखाती है कि प्रभु अपने भक्त की संपन्नता नहीं, बल्कि उसके हृदय का भाव देखते हैं। दीन अवस्था में मुट्ठी भर चावल लेकर द्वारकाधीश के द्वार पहुँचे सुदामा जी को श्रीकृष्ण द्वारा ससम्मान गले लगाना यह दर्शाता है कि सच्ची मित्रता और भक्ति में कोई भेद नहीं होता। इस मार्मिक प्रसंग को सुन श्रद्धालुओं की आँखें नम हो उठीं और पूरा पंडाल “जय श्रीकृष्ण” व “राधे–राधे” के जयघोषों से गूंज उठा।
सातवें दिवस कथा के समापन पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन का आयोजन किया गया। हवन की पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत समापन सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य यजमान संजय–संगीता गुप्ता एवं रोहित जैन ने पूर्ण श्रद्धा एवं समर्पण भाव से हवन एवं समापन अनुष्ठानों में सहभाग किया। मुख्य संरक्षक अजय अग्रवाल, संयोजक उमेश बंसल बालाजी और मनोज अग्रवाल पोली भाई ने विशाल फूलमाला व्यास गद्दी को अर्पित की।
कथा समापन के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई, जिसे बड़ी संख्या में भक्तों ने श्रद्धा भाव से ग्रहण किया। सम्पूर्ण वातावरण भक्ति, शांति और प्रेम से ओतप्रोत दिखाई दिया।
यह श्रीमद् भागवत कथा आयोजन श्री कृष्ण कीर्ति फाउंडेशन, श्रीधाम वृन्दावन, भारत विकास परिषद् आगरा संस्कार मुख्य शाखा, भारत विकास परिषद् ब्रज प्रांत, भारत विकास परिषद् युगल संस्कार शाखा, राधे गोविन्द परिवार आगरा, ध्यान योग सेवा संस्थान, मंगलमय परिवार सहित अनेक धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
समापन अवसर पर मंगला रावत, राकेश नारंग, योगेश कंसल, राकेश रेखा अग्रवाल, निखिल वंदना गर्ग, प्रशांत रितु मित्तल, विनोद सर्राफ, अमन आरुषि, सागर आयुषी, मुकेश संगीता, माधुरी अतुल चतुर्वेदी, सुनीता कमलनयन फतेहपुरिया, उर्मिल बंसल बालाजी, रोमा बंसल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

