हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा:आज एनजीओ हेल्पिंग फाउंडेशन द्वारा कंपोजिट विद्यालय नगर निगम में ७४ वाँ "गणतंत्र दिवस" धूमधाम से मनाया गया।
एनजीओ की फाउंडर और अध्यक्ष सुमन सुराना ने ७४ वें गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया और बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गानों पर, नृत्य की प्रस्तुतियाँ दीं।
उनके द्वारा सुंदर, सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया। एनजीओ की ओर से सभी स्कूली बच्चों को चिप्स बिस्किट और लड्डू बांटे गए।
इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल गीता मैम, फैजल सर, राजवीर ,अंजू,आदि स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद थे । कार्यक्रम के दौरान एनजीओ के दयाशंकर, सौम्या,आकांक्षा, आकाश,अंकित और राहुल आदि वॉलिंटियर्स की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।