हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा:G-20 डेलिगेशन के सत्र का दीप प्रज्जवलित कर,केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया शुभारंभ। इस अवसर पर, उ.प्र.सरकार,कैबिनेट मंत्री बेनी रानी मौर्य भी प्रमुख रूप से उपस्थित थीं। कार्यक्रम में चार सत्रों में पैनल बनाकर होगी चर्चा।
होटल ताज कन्वेंशन में समिट की बेहतर शरुआत हुई।
श्रीमती वैशाली सिन्हा ने फाउंडर एंड चेयर पर्सन सस्टेंबिलिटी प्रथम सत्र को संबोधित किया।
स्वल्पाहार/ चाय, कॉफी ब्रेक के बाद जी-20 प्रतिनिधिमंडल के समक्ष भारतीय क्लासिकल नृत्य,कत्थक की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति कलाकारों द्वारा पेश की गईं। कलाकारों की प्रस्तुति से मेहमान भाव
विभोर हो गए। कई मेहमान कार्यक्रम में थिरकते नजर आए।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।