हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
जी-20 के मेहमानों ने ताज के दीदार किए। उन्होंने ताजमहल के इतिहास, निर्माण सामग्री, स्थापत्य..की जानकारी ली। मेहमान ताजमहल की सुंदरता, पच्चीकारी देख मंत्र मुग्ध हो गए। उनकी उत्सुकता, कौतूहल, आश्चर्य देखते ही बनता।
अपनी अद्वितीय धरोहरों को सहेजे, समेटे भारत.... जी 20 मेहमानों के लिए विस्मय का विषय रहा।
जी 20 मेहमान ताज की एक एक विशेषता से रूबरू हुए।
ताज से जुड़ी हर कहानी, किंबदंती को जानने, समझने की उत्सुकता थी।वे अद्वितीय,अभिभूत,आश्चर्य,अदभुत प्रेम की मिसाल को निहारते ही रहे।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।