हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
विगत डेनमार्क के राजकुमार फेड्रिक एंड्री हेनरिक और राजकुमारी मैरी एलिजाबेथ ने ताजमहल व आगरा किला के दीदार किए। राजकुमार एवं राजकुमारी का एयरपोर्ट पर सर्व प्रथम मुख्य सचिव, उ0प्र0 सरकार श्री दुर्गा शंकर मिश्र व मण्डलायुक्त श्री अमित गुप्ता, पुलिस आयुक्त डा0 प्रीतिन्दर सिंह एवं जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया गया। डेनमार्क के इन राजकीय अतिथि के स्वागत में पारम्परिक नृत्य के साथ विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कलाकारों द्वारा दी गई। अतिथियों का स्वागत, सम्पूर्ण मार्ग के विभिन्न स्थानों पर ढोल, नगाड़ों के साथ किया गया। ऐतिहासिक इमारत ताजमहल व किला पहुंचने पर निर्धारित गाइड द्वारा पुरातात्विक महत्व, स्थापत्य, पच्चीकारी इत्यादि की जानकारी दी गई,जिसे सुनकर वह अभिभूत नजर आए। ताजमहल व किले के भ्रमण के बाद मुख्य सचिव,श्री दुर्गा शंकर मिश्र व मण्डलायुक्त श्री अमित गुप्ता,पुलिस आयुक्त डा0 प्रीतिन्दर सिंह एवं जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने डेनमार्क के राजकुमार फेड्रिक एंड्री हेनरिक और राजकुमारी मैरी एलिजाबेथ को एयरपोर्ट पर सकुशल विदा किया।
ताजमहल एवं आगरा किला भ्रमण के समय अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री अंजनी कुमार सिंह,अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल) श्री हिमांशु गौतम, नगर मजिस्ट्रेट श्री आनंन्द सिंह सहित सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।