सत्याग्रह की सूचना पर,विद्यालय ने सभी बच्चों को नियमानुसार पास करने का किया,प्रशासन से वादा:टीम पापा।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा:प्रोग्रेशिव एसोशियेशन ऑफ पेरेंट्स टीम पापा के संस्थापक संरक्षक मनोज शर्मा ने जानकारी दी है,कि बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने उन्हें फोन के मार्फत जानकारी दी है कि

सेंटपीटर्स विद्यालय नियम विरुद्ध फेल किये गए छात्रों के बारे में बताया है कि जिन अभिभावको ने दुबारा रिपीट करवाने के लिए कहा है विद्यालय ने सिर्फ उन्हें दुबारा रिपीट करने को कहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण शर्मा ने आश्वासन दिया है कि विद्यालय ने 2 दिन का समय माँगा है।

 सभी फेल छात्रों को प्रमोट किया जायेगा , कल से प्रस्तावित सत्याग्रह रोक दें। 

ज्ञात रहे कल संस्था संस्थापक मनोज शर्मा ने प्रशासन से ,नियम विरुद्ध फेल किये गये छात्रों के समर्थन में सत्याग्रह करने का ऐलान किया था।

मनोज शर्मा ने कहा है,विद्यालय बैकफुट पर आ गया है। हम सबको खुशी है। अभिभावकों की जीत एक बार फिर से हुई है। हम सभी अभिभावकों से कहना चाहते हैं , विद्यालयों के शोषण के खिलाफ खुल कर आवाज उठायें ।