जिला उद्योग बंधुओं की बैठक में "चैम्बर अध्यक्ष" ने उठाए विभिन्न मुद्दे:होगी सकारात्मक कार्यवाही।

 

  चैम्बर अध्यक्ष:राजेश गोयल


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा, 11 जुलाई,कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (ई)  की अध्यक्षता में आयोजित जिला उद्योग बंधुओं की बैठक में नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स की ओर से चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल एवं पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने प्रतिभाग किया। शहर के विकास एवं उद्योग/व्यापार से संबंधित विभिन्न विषयों को जैसे बंदरों के आतंक,रोडवेज बस अड्डों को शहर के बाहरी बिन्दुओं पर बनाने, जलाशयों को नया वेटलैंड घोषित न करने, शास्त्रीपुरम में सिकन्दरा रजवाह के पानी को टेप कर जलाशय बनाये जाने,चौराहों पर जाम की समस्या एवं अतिक्रमण हटाये जाने की समस्या मुख्य रुप से उठाई गई।

अपर जिलाधिकारी  (ई) द्वारा सभी समस्याएं गंभीरता से सुनते हुए, सभी समस्याएं सम्बन्धित अधिकारियों को समीक्षा रिपोर्ट हेतु आदेशित की गई।