संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय,प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र एवं 89.6 बृजवानी के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित



आगरा : 21 जून ,संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय,प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र एवं 89.6 बृजवानी के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन,महाविद्यालय प्रांगण में किया गया।

 इस मौके पर शरीर को स्वस्थ एवं निरोग रखने के लिए,योग प्रशिक्षक अमित कुलश्रेष्ठ जी द्वारा विभिन्न आसन जैसे - प्राणायाम, सर्वाँगासन ,शीर्षासन कपालभाति ,अनुलोम- विलोम आदि करवाए गए तथा इन आसनों के फायदे के बारे में भी बताया गया।               

इस अवसर पर महाविद्यालय सचिव श्री मनमोहन चावला जी द्वारा पार्षद श्री मुरारी लाल गोयल जी को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। मा.पार्षद ने भी प्रमुख रूप से योगाभ्यास किया। उन्होंने कहा कि "योग..भगाए रोग" ये वास्तव में स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है। इसे हम सभी को अपनाना होगा,तभी हम स्वस्थ रहेंगे,राष्ट्र स्वस्थ रहेगा।

 कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रवक्ता गण डॉ०निशा कपूर,डॉ० रागिनी मित्तल, आशा रानी, माला भदौरिया ,सौरभ शाक्य , संजीव सर (स्टेशन हेड बृजवाणी),राखी,जसबीर आदि उपस्थित रहे ।