पंजाब नेशनल बैंक एम्प्लाइज यूनियन (उ.प्र.) का त्रिवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा :  21 जुलाई,पंजाब नेशनल बैंक एम्प्लाइज यूनियन (उ.प्र.) का त्रिवार्षिक अधिवेशन,होटल अतिथिवन,वाटरवर्क्स चौराहा,आगरा में मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन का उद्घाटन श्री आर.के.शर्मा महामंत्री ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ फेडरेशन ने संस्था के संस्थापक महामंत्री स्व.ओ.पी.गुप्ता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

अधिवेशन में मुख्य अतिथि अंजनी कुमार,अध्यक्ष आल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक स्टाफ फेडरेशन थे। अधिवेशन में समस्त उ.प्र. के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अधिवेशन में बारहवें द्विपक्षीय समझौते के ऊपर विस्तृत चर्चा हुई तथा आज के परिदृश्य में बैंक कर्मचारियों द्वारा कार्य करते समय आ रही परेशानियों तथा प्रबंधक मंडल के द्वारा कर्मचारियों पर अनावश्यक दवाब डाल कर कार्य करवाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

इसके उपरांत अगले 3 वर्ष हेतु चुनाव सम्पन्न हुए,जिसमें विक्रांत दुबे, शाखा जौनपुर मंडल वाराणसी को प्रांतीय अध्यक्ष तथा सत्य प्रकाश सिंघल आगरा को पुनः महामंत्री सहित प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव हुए। श्री सिंघल नेशनल कंफेडरशन बैंक एम्प्लाइज उ.प्र. के भी वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। इसके साथ ही आगरा के अशोक वशिष्ठ एवं अन्य 12 उप महामंत्रियों का भी चुनाव हुआ।