बांग्लादेश हिंसा के विरोध में आरएसएस ने निकाला शांति मार्च


हिंसा में मारे गए हिंदुओ की आत्मशांति  को रखा दो मिनट का मौन 

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। बांग्लादेश हिंसा के विरोध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अर्जुन नगर क्षेत्र में एक शांति मार्च निकाला गया। जिसमे हिंसा में मारे गए लोगों की आत्मशांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के लोगो पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों के विरोध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  द्वारा  शांति मार्च अर्जुन नगर तिराहे से खेरिया मोड चौराहा होते हुए,अर्जुन नगर तिराहे तक निकाला गया,जिसमे बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

शांति मार्च सम्पन्न होने के बाद,एक संक्षिप्त सभा आयोजित की गई।सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आगरा विभाग के सह बौद्धिक प्रमुख संजय मगन ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने संगठित हिंदु,सशक्त भारत का नारा दिया और कहा कि

 जग नही सुनता दुर्बलों का शांति प्रवचन,सिर झुकाता है उसे जो करे शत्रु का मान मर्दन। आरएसएस के केसी लवानिया ने कहा कि इस कठिन समय में हिंदुओ को जाति- पांति का भेद मिटाकर एकजुट रहने की अपील  की।

इस अवसर बांग्लादेश हिंसा में मारे गए हिंदुओं की हत्याओ के विरोध में उपस्थित प्रबुद्धजनों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए । सभा मे बांग्लादेश हिंसा में मारे गए हिंदुओ की आत्मशांति को लेकर दो मिनट का मौन रखा गया।

 सभी उपस्थितजनों ने बांग्लादेश हिंसा में मारे गए सभी अल्पसंख्यक हिंदुओं की आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की।

 इस मौके पर अशोक शर्मा,वेद प्रकाश अशोक वर्मा, महेश शर्मा, संदीप परिहार,जय सिंह सरदारा,योगेश त्यागी,अमित शर्मा,सुमित शर्मा, मनीष खेत्रपाल, इंदर पाल,अजय गोस्वामी,अमित लावनिया ,प्रमेंद्र शर्मा,मोहित वर्मा सहित सैकड़ों सनातनी उपस्थित रहे।