हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
अलीगढ़ : अलीगढ़ के फोस्टर मिलेनियम स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हषोल्लास से मनाया गया।इस अवसर पर स्कूल परिसर में तिरंगा फहराया गया।
विद्यार्थियों ने कई देश भक्ति रंगारंग कार्यक्रम किए। उन्होंने कार्यक्रमों में भाग लेकर पूरे माहौल में देशभक्ति की भावना का संचार किया।
कार्यक्रम सुश्री साक्षी अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं भारत रक्षा मंच म.प्रकोष्ठ,ब्रज प्रांत की अध्यक्ष सुषमा वशिष्ठ के निर्देशन में आयोजित किया गया।
आयोजन में श्री सिद्धार्थ मोहन(प्रमुख-विश्व हिंदू परिषद) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन मे अंजलि गुप्ता,रितु गुप्ता,राधिका राठी, दुर्गेश मिश्रा, सुमित आज़ाद,टीना शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। प्रधानाचार्या श्रीमती सोनम गोयल ने आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की तथा पुरस्कार वितरण करवाए।