हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। 4 अगस्त,जाट क्षत्राणी सभा ने हरियाली तीज महोत्सव,होटल 7 स्पाइस,पश्चिमपुरी रोड,आगरा में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया।
इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूजा ढाका "तीज क्वीन" चुनी गई। उसी दौरान मित्रता दिवस पर महिलाओं ने एक दूजे को फ्रेंडशिप बैंड भी बांधे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रधान एवं समानसेवी मधु चौधरी और विशिष्ट अतिथि लोकगीत गायिका चंद्रकला वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ शिव-पार्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया।
इस अवसर पर जाट क्षत्राणी सभा की संस्थापक अध्यक्ष डॉ.ह्रदेश चौधरी ने कहा कि तीज भगवान शिव और माता पार्वती की भक्ति,तप और मिलन के रूप में मनाया जाता है,हमें इस त्यौहार से प्रेरणा लेनी चाहिए। महामंत्री शैल परिहार, तारा नरवार और संध्या परिहार ने अतिथियों का स्वागत ग्रीन पटका पहनाकर किया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई,जिसमें डांस,मल्हार,गेम और सरप्राइज प्रश्न आकर्षण का केंद्र रहे। डॉ.प्रीति चाहर,चंद्रावती नरवार, शिखा परिहार,दीपमाला चौधरी और संतोष चाहर ने कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभाली।
इस अवसर पर तीज क्वीज प्रतियोगिता भी हुई जिसमें जीत का सेहरा सन्ध्या परिहार के सिर बंधा। विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया।
आयोजन में दीपमाला चौधरी, आशा चौधरी, सावित्री पहलावर, आयुषी चौधरी, अंजना खौरवार, बैजन्ती वर्मा, लता चौधरी, सुधा परिहार,नीतू परिहार, अंजू, पूजा, लता चाहर आदि मौजूद रहे।