हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
मंसूरी : देश में लगातार बढ़ रहे असाध्य व जटिल रोगों की रोकथाम और उपचार के लक्ष्य के लिए"मिशन हेल्दी इंडिया" नामक परियोजना शुरू करने वाली संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 14 व 15 सितम्बर को उत्तराखंड के मंसूरी में 5 वें ग्लोबल आयुष समिट 2024 का आयोजन किया गया,जिसमे देश-विदेश से आये 100 से अधिक आयुष चिकित्सकों ने भाग लिया।
ग्लोबल आयुष समिट 2024 में आयुष के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एटा(यू.पी.) के डॉक्टर सुरेन्द्र पाल यादव को आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए '' आयुष लीजेंड अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।
आयुष समिट में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व डीन डॉ•आर•के• मिश्रा,प्रोफेसर डॉ•अरूण त्रिपाठी, (कुलपति,उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय) एवं ऑर्बिट क्लीनिक दिल्ली के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ•दीपक शर्मा ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। डॉ• दीपक शर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी के ऐसे कार्यक्रमों को, मैं एक बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय प्रयास के रूप में देखता हूँ,जो आयुष चिकित्सा प्रसारण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है। यह कार्य न केवल आयुष चिकित्सकों को प्रोत्साहित कर रहा है,बल्कि आयुष चिकित्सा के महत्व को भी बढ़ावा दे रहा है और लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रहा है।
संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ.अशोक कुमार द्विवेदी,संरक्षक डॉ• कमलेन्द्र त्यागी (प्रोफे• राजस्थान विश्वविद्यालय) एवं डॉ• अश्विनी कुमार द्विवेदी (सदस्य,केंद्रीय वैज्ञानिक सलाहकार समिति आयुष मंत्रालय भारत सरकार) ने ऑनलाइन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी चिकित्सकों को सम्मान प्राप्ति के लिए बहुत-बहुत बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ•पंकज कुमार (जन सम्पर्क अधिकारी ब्लड बैंक प्रयागराज) द्वारा किया गया।
आयोजन में संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी के अन्य पदाधिकारीयों व कार्यवाहकों के रूप में,परियोजना प्रबंधक डॉ•राहुल शुक्ल, वित्तीय सलाहकार डॉ•मनोज श्रीवास्तव, आशीष हेमकर (परियोजना समन्वयक),अमित भरथवाल (सूचना तकनीकी अधिकारी),रचना सोनकर,श्रेया मेहता, रीमा शुक्ला,डॉ•पीयूष साहू,डॉ•इन्द्रराज़ आनन्द आदि मौजूद रहे।