लखनऊ में सम्मानित हुए रक्तवीर संस्था के संस्थापक मुकेश अग्रवाल


हिन्दुस्तान वार्ता।डॉ.गोपाल चतुर्वेदी

वृन्दावन। रक्तदान के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहने वाली अत्यंत सेवाभावी संस्था "रक्तवीर" के संस्थापक मुकेश अग्रवाल को विगत गोमती नगर (लखनऊ) स्थित डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर एसबीटीसी द्वारा सम्मानित किया गया।उन्हें यह सम्मान थैलीसीमिया बीमारी के बच्चों के लिए रक्तदान जागरूकता फैलाने एवं  70 बार से अधिक रक्तदान करने के लिए डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रमुख सचिव अपूर्व चंद्रा,पार्थ सारथी सेन शर्मा (चिकित्सा स्वास्थ्य) और परिवार कल्याण विभाग (उत्तर प्रदेश शासन) के द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र आदि भेंट कर दिया गया।

ज्ञात हो कि "रक्तवीर" के संस्थापक मुकेश अग्रवाल पिछले 26 वर्ष से खुद रक्तदान कर रहे हैं। साथ ही अपनी संस्था के माध्यम से अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रेरित कर रहे हैं।जिससे कि रक्त की आवश्यकता पड़ने पर व्यक्ति की जान बचाई जा सके।

मुकेश अग्रवाल के लखनऊ में एसबीटीसी द्वारा सम्मानित होने पर चार सम्प्रदाय आश्रम के महंत ब्रजबिहारी दास महाराज, संत गोपेश कृष्ण दास, डॉ. राधाकांत शर्मा, प्रहलाद वार्ष्णेय, डॉ. तन्वी दुआ, डॉ.सचिन अग्रवाल, आदित्य शर्मा, पवन ठाकुर, एमबी शर्मा, गिरधर शर्मा एवं के.के. आशू आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य और सुखद जीवन की मंगल कामना की है।