- स्विटजरलैंड होम्योपैथिक इंस्टीट्यूट,जुग,स्विटजरलैंड के 11 चिकित्सकों का दल ले रहा प्रशिक्षण
- नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के प्राचार्य हर वर्ष देते हैं विभिन्न देशों के होम्योपैथिक डॉक्टर्स को प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। सोमवार को नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल,नवलपुर,कुबेरपुर आगरा में कैंसर रोग पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार का शुभारंभ डॉ.प्रदीप गुप्ता द्वारा किया गया।
सेमिनार में स्विटजरलैंड होम्योपैथिक इंस्टीट्यूट,जुग,स्विटजरलैंड के 11 चिकित्सकों का दल कैंसर रोग पर डॉ. प्रदीप गुप्ता से 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। स्विटजरलैंड होम्योपैथिक इंस्टीट्यूट,जुग,स्विटजरलैंड के चिकित्सक पिछले 3 वर्षों से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निरन्तर आ रहे हैं। यह आगरा वासियों के लिए गौरव की बात है कि नेमिनाथ एवं होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, नवलपुर,कुबेरपुर आगरा पर स्विटजरलैंड के अलावा और भी देशों के चिकित्सक डॉ.प्रदीप गुप्ता से कैंसर रोग पर हो रहे निरन्तर शोधों पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए समय-समय पर आते रहते हैं। नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल ने कोविड के समय से ही विश्व में ख्याति प्राप्त कर ली है।
इस अवसर पर डॉ.प्रदीप गुप्ता,डॉ.ऋतु गुप्ता,डॉ.मार्टिन जस (अध्यक्ष),डॉ.गैबरीला कैलर (प्रिंसिपल), डॉ यवोन मार्कवार्ट,डॉ. वैबेनहोफर क्रिस्टोफ,डॉ.हरवानेक बीट्राइस, डॉ.बारबरा अल्पेन, डॉ.सैंड्रा जोस, डॉ.पिया शेल्बर्ट, डॉ.एबरहार्ड डोमिनिक, डॉ.वालिमैन जूलिया, डॉ. क्रेसिबूचर स्टीफन जोसेफ आदि चिकित्सक मौजूद रहे।