श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी द्वारा संचालित डॉ.एन.एल.पटनी डायलिसिस सेंटर को दान में मिली एक डायलिसिस मशीन

 


 हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : भारत विकास परिषद समर्पण शाखा ने श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी द्वारा संचालित डॉ.एन.एल.पटनी डायलिसिस सेंटर के लिए एक डायलिसिस मशीन कमेटी को दान की है। सोमवार को उक्त मशीन की लागत का चैक उन्होंने खंदारी स्थित सेंटर पर आकर कमेटी के पदाधिकारियों को भेंट किया। अब इस डायलिसिस सेंटर पर 16 मशीनें है। 

इस मौके पर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील विकल,उपाध्यक्ष विशनू गर्ग, प्रकल्प प्रभारी अजय गोयल,नंदकिशोर गोयल मौजूद रहे। बजाजा कमेटी 2008  से इस डायलिसिस सेंटर का संचालन  कर रही है। हर माह लगभग 650 से अधिक किडनी रोगी मात्र 700/ में इस सेवा का लाभ ले रहे हैं। अध्यक्ष अनिल जिंदल व महासचिव राजीव अग्रवाल ने दानदाताओं के प्रति आभार  व्यक्त किया है।