आरएसएस के "गंदगी मुक्त कुम्भ अभियान" में आगरा व्यापार मंडल के व्यापारियों ने दान किये 1100 थैले-थालियाँ

कचरा नहीं फैलायेगें, हरित कुम्भ मनायेगें

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक  संघ  के "गंदगी मुक्त कुम्भ अभियान" में आगरा व्यापार मंडल ने सहभागिता निभाते हुए, विभिन्न ट्रेडों के व्यापारियों के सहयोग से  संग्रहित 1100 थैले-थालियां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आदरणीय श्री आनंदजी को उपहार स्वरूप भेंट  किये।

शहीद भगत सिंह गेट स्थित प्राचीन पेठा पर आयोजित कार्यक्रम में संघ प्रचारक  आनंदजी ने महाकुंभ तथा प्रयागराज कुंभ 2025 के धार्मिक व सामाजिक  महत्व को  समझाया। सहयोग कर्ताओ में अशोक मंगानी,राकेश बंसल, संदीप गुप्ता,राजेश अग्रवाल,नरेन्द्र बंसल,राजेन्द्र गुप्ता, महेश गोयल,दुष्यंत गर्ग,विक्रम जी,कन्हैयालाल राठौड़,राजीव अग्रवाल के नाम शामिल है।

इस मौके पर नीतेश अग्रवाल,दिलीप खूबचंदानी,साहूकार सिंह चाहर,सुनील अग्रवाल,महेश ललवानी,संजय अरोड़ा,अम्बा प्रसाद गर्ग, रोहित कतयाल,मनीष बंसल, रितेश राठौड़,नंदकिशोर गोयल मौजूद  रहे।सेवा प्रकल्प प्रभारी राजेश अग्रवाल व राजीव गुप्ता ने बताया कि मकर संक्रांति पर भी  थैले-थालियों की अगली खेप  भेजी जायेगी।

रिपोर्ट -असलम सलीमी