हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : 28 जनवरी,अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ब्रज प्रदेश के तत्वाधान में अभ्यास वर्ग व ब्रज प्रदेश पदाधिकारी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माला अर्पण पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पदाधिकारी द्वारा यह तय किया गया कि 29 और 30 मार्च 2025 को दो दिवसीय आगरा में क्षेत्रीय अभ्यास वर्ग का आयोजन होगा जिसमें उत्तराखंड प्रांत मेरठ प्रांत ब्रज प्रांत के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
ब्रज प्रदेश की नवीन कार्यकारिणी का गठन,ग्राहक पंचायत के पालक अधिकारी राजीव जी ने कहा कि ग्राहक पंचायत की रीति नीति सिद्धांतों को जन सामान्य शोषित पीड़ित ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाकर उनकी समस्याओं का निदान करना। क्षेत्रीय संगठन मंत्री लाखन सिंह जी ने कहा कि मिलावटी पदार्थों के बारे में ग्राहक को जागरूक करना,ग्राहक के अधिकारों के बारे में जैसे फूड एंड सेफ्टी एक्ट,राइट टू एजुकेशन, कंज्यूमर एक्ट 2019,राइट टू इनफार्मेशन,अध्यक्ष वीके अग्रवाल जी ने बताया ग्राहक पंचायत के पांच आयाम पर्यावरण रोजगार सृजन महिला सशक्तिकरण प्रचार प्रसार एवं विधि आयाम की टोली बनाकर ग्राहक गोष्ठी का आयोजन जिला स्तर से तहसील स्तर तक करना। कार्यक्रम समापन पर जिला अध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल ने सभी प्रदेश अधिकारियों का आभार अभिनंदन और धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में राजेंद्र अग्रवाल, प्रमोद बंसल, बृजेश शर्मा, कृष्णकांत - उपाध्याय,पूर्व पार्षद मधुबाला अग्रवाल नीरज काका जी, रामप्रकाश अग्रवाल, अशोक गुप्ता, हरिओम गोयल,अशोक अग्रवालLIC,आरती अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।