केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाईक और वरिष्ठ अभिनेत्री व मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने भी की सेवा कार्यों की सराहना
हिन्दुस्तान वार्ता।डॉ.गोपाल चतुर्वेदी
वृन्दावन।ब्रज मंडल के अलावा समूचे देश में सेवा कार्य कर रहीं मां सीता रसोई की डायरेक्टर,संकट मोचन सेना (महिला प्रकोष्ठ), पंजाब की यशस्वी अध्यक्ष,प्रख्यात समाजसेवी श्रीमती मनप्रीत कौर (लुधियाना) को उनके द्वारा समाजसेवा,आध्यात्मिकता, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में किए जा रहे परिवर्तनकारी कार्यों के लिए गोवा में सम्मानित किया गया।उन्हें यह सम्मान गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाईक और वरिष्ठ अभिनेत्री व मथुरा से सांसद हेमा मालिनी द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाईक ने प्रख्यात समाजसेवी श्रीमती मनप्रीत कौर की निःस्वार्थ सेवा और सकारात्मकता फैलाने के संकल्प की सराहना की।
अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी ने भी उनके सेवाकार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के योगदान एक सहानुभूतिपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
ब्रज सेवा संस्थान, वृन्दावन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने श्रीमती मनप्रीत कौर को गोवा के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाईक और वरिष्ठ अभिनेत्री व मथुरा से सांसद हेमा मालिनी द्वारा सम्मानित किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमती मनप्रीत कौर ने समूचे देश में विभिन्न सेवा प्रकल्प संचालित कर संतों, निर्धनों व निराश्रितों की सेवा करने का संकल्प लिया हुआ है।उनके द्वारा "मां सीता रसोई" व "मां राधा रसोई" संचालित कर असंख्य लोगों को निःशुल्क भोजन व फलाहार उपलब्ध कराया जा रहा है।साथ ही वे देश के विभिन्न प्रांतों में अधिकाधिक अभावग्रस्तों की प्राथमिक आवश्यकताओं को पूर्ण करने का कार्य कर रही हैं। उनके द्वारा किन्हीं निर्धन बच्चों को उनकी शिक्षा व वस्त्र आदि में, तो किन्हीं को उनकी चिकित्सा व मकान निर्माण आदि में आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है।