मुंबई की सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट ने ली क्लास
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : ३ मई,ग्लैमर लाइव फिल्म्स एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट दयालबाग आगरा के सेंटर पर “ मेकअप “ की जिज्ञासु युवतियों और महिलाओं के लिए एक बेहतरीन कार्यशाला की शुरुआत हुई, जिसमें युवक युवतियों ने पूरे मनोयोग से भाग लिया।
आज हुए इस वर्कशॉप में मुंबई से आईं सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शिवांकिता दीक्षित ने मेकअप थ्योरी बताते हुए,टाइप्स ऑफ़ स्किन,प्रोडक्ट नॉलेज, एप्लाई फाउंडेशन,ऑय मेकअप,प्रैक्टिकल वर्क के साथ साथ मोटीवेट किया गया,इसका कोई चार्ज नहीं था।
इंस्टिट्यूट के निदेशक फ़िल्म राइटर डायरेक्टर सूरज तिवारी ने बताया कि इस तरह की वर्कशॉप से उसके बाद पूरे प्रोफेशनल कोर्स से युवतियाँ और युवक रोज़गार प्राप्त कर सकते हैं साथ ही आगरा और आस पास के क्षेत्र में ब्रज सिनेमा और मेन स्ट्रीम सिनेमा को टेक्निशियन मिलेंगें जिससे यहाँ ही रोज़गार के अवसर बनेंगें और लोगों को यहीं ज़्यादा से ज़्यादा काम मिलेगा, मुंबई नगरी की आवश्यकता नहीं रह जाएगी, वैसे भी नोएडा में फ़िल्म सिटी का काम चल रहा है जिसका ज़्यादा से ज़्यादा लाभ आगरा को मिले ऐसे प्रयास संस्था द्वारा किए जा रहे हैं।
आज की कार्यशाला में मुख्य रूप से शिवांकित दीक्षित,सूरज तिवारी के अलावा डॉ ए के सिंह,एडवोकेट संजय सिंह,पंकज शर्मा,डॉ.विनोद यादव आदि थे।आज की वर्कशॉप की मुख्य पार्टिसिपेंट जिन्होंने स्मार्ट अनस्वर्स दिए उनका नाम माधुरी शर्मा,दिव्या सचवानी थी।