हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। एकादशी के पावन अवसर के पश्चात मंगलवार को जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में श्याम सेवक परिवार द्वारा बाबा श्याम की बारस की चालीसवीं दिव्य ज्योत श्रद्धा और भक्ति के साथ प्रज्वलित की गई।
श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से निरंतर की जा रही यह बारस की ज्योति अब भक्तों की अटूट आस्था का प्रतीक बन चुकी है। सैकड़ों श्याम भक्तों ने बताया है कि बाबा की ज्योत में लगाई गई उनकी अरदासें पूरी हुईं और अनेक बिगड़े कार्य भी संवर गए।
विपिन बंसल ने बताया कि बारस का बाबा श्याम की आराधना में विशेष महत्व है, क्योंकि इसी पावन सुबह बाबा ने शीश दान देकर त्याग एवं भक्ति की मिसाल स्थापित की थी। मान्यता है कि बारस के दिन बाबा से जो भी मनोकामना मांगी जाए, वह अवश्य पूर्ण होती है।
उन भक्तों को ध्यान में रखते हुए जो अपने घर पर ज्योत नहीं कर पाते, श्याम सेवक परिवार हर महीने सामूहिक रूप से बारस की ज्योत जगाता है। कार्यक्रम में मधुर भजनों की प्रस्तुति हुई और भक्तों ने परिवार की सुख-समृद्धि, शांति और मंगल की कामनाओं के साथ बाबा के चरणों में अरदास लगाई। इस अवसर पर संजय अग्रवाल, विकास गोयल, अनूप गोयल, अमित गोयल, आकाश गुप्ता, पंकज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

~2.jpg)