धूमावती माता जयंती पर बगलामुखी माता मंदिर में हवन पूजन संपन्न



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। आगरा कैंट स्थित प्राचीन बगलामुखी माता मंदिर में धूमावती माता की जयंती के अवसर पर भक्ति भाव उमड़ता हुआ दिखाई दिया। इस अवसर पर विशेष पूजा और हवन यज्ञ भी किया गया। प्राचीन मंदिर के मुख्य पुजारी गुरुजी पीके सेठी जी महाराज ने धार्मिक विधि विधान से पूजा और यज्ञ संपन्न कराया।

इस मौके पर भक्तजनों ने गुरुजी के मार्गदर्शन में भक्तों की आस्था की केंद्र धूमावती माता जी के मंत्र का उच्चारण करते हुए विशाल यज्ञ कुंड में आहुतियां दीं। इस मौके पर भक्ति संगीत के मधुर सुर भी बहे। धार्मिक कार्यक्रम के अंत में भव्य आरती की गई,जो कि पुजारी नितिन सेठी जी ने संपन्न कराई।सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।