अग्र मिलन समिति कर्मयोगी द्वारा होगा तीन दिवसीय,मेहंदी संगीत से शुरू हो जाएगा महोत्सव 22 को निकलेगी भव्य यात्रा
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। अग्र मिलन समिति, कर्मयोगी द्वारा आयोजित होने जा रहे महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का पोस्टर विमोचन समारोह रविवार को वॉटर वर्क्स स्थित अतिथिवन में गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांता प्रसाद अग्रवाल, संस्थापक संरक्षक सतीश चंद्र अग्रवाल, दिनेश कुमार, महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी के स्वरूप डीसी गोयल एवं शकुन गोयल, तथा रामप्रसाद अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसी अवसर पर संस्था की पत्रिका “अग्र उन्नति” का विमोचन भी किया गया।
मुख्य अतिथि कांता प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने सहयोग, परोपकार और समरसता की जिस परंपरा को जन्म दिया, वह आज भी समाज के लिए प्रेरणादायी है। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर सामाजिक एकता और सद्भाव को सशक्त बनाना होगा।
समिति के अध्यक्ष पवन बंसल ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत रक्तदान शिविर से हो चुकी है। आगामी कार्यक्रम 20 सितंबर को प्रातः 7:30 बजे आमंत्रण यात्रा फव्वारा चौक, कर्मयोगी एनक्लेव से निकाली जाएगी।
शाम को आर-4 कर्मयोगी स्थित महाराजा अग्रसेन जी के निज निवास पर मेहंदी एवं संगीत समारोह आयोजित होगा।
22 सितंबर को प्रातः 10:30 बजे हवन तथा शाम 6 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
और 23 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह होगा, जिसमें शहर की सामाजिक समितियों, सहयोगियों एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया जाएगा।उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव केवल उत्सव नहीं,बल्कि समाज में समरसता और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है।
इस अवसर पर समिति के महामंत्री संजय अग्रवाल (तोती भाई), कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र मंगल, हरीश गोयल, पवन अग्रवाल, सह-सचिव सुमित गर्ग, संचित गोयल,सचिन अग्रवाल, अंकेक्षक सचिन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, मीडिया प्रभारी शुभम अग्रवाल, पार्षद कंचन बंसल, संजीव अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, गिर्राज किशोर, गौरव बंसल, संजय गुप्ता, मोनू गोयल, अंकित बंसल, हर्ष गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, नंदकिशोर गोयल,अंजलि गोयल, शिल्पी गर्ग, अंशु अग्रवाल आदि उपस्थिति रहे।

