पं.दीनदयाल जी की जयंती पर विज्ञान भवन में जुटेंगे विद्वान,हिंदी और भारतीय संस्कृति पर होगा वैश्विक विमर्श

एकात्म मानववाद पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन,भाजपा महासचिव बी.एल. संतोष होंगे अध्यक्ष। 

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

नई दिल्ली। विश्व हिंदी परिषद,नई दिल्ली के तत्वावधान में आगामी 21-22 नवम्बर, 2025 को विज्ञान भवन में “राष्ट्रीय और मानवता के प्रतीक : पं. दीनदयाल उपाध्याय” विषय पर भव्य अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. विपिन कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के महासचिव श्री बी.एल. संतोष को इस सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया, जिन्होंने बतौर अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि शामिल होने का आश्वासन दिया और इसकी सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

यह सम्मेलन पं.दीनदयाल उपाध्याय जी की 110वीं जयंती को समर्पित है। उपाध्याय जी का ‘एकात्म मानववाद’ भारतीय समाज,राजनीति और संस्कृति को नई दिशा देने वाला एक जीवंत दर्शन है,जो राष्ट्रीयता,मानवता और सामाजिक समरसता के मूल्यों पर आधारित है। इसी दृष्टि को वैश्विक परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत करने के लिए यह सम्मेलन एक ऐतिहासिक मंच साबित होगा।

सम्मेलन में देश-विदेश से ख्याति प्राप्त विद्वान, चिंतक, शोधार्थी, शिक्षक, पत्रकार और सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता भाग लेकर अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे। 

दो दिवसीय इस आयोजन में विशेष व्याख्यान, शोधपत्र प्रस्तुति, परिचर्चाएँ और स्मारिका विमोचन प्रमुख आकर्षण होंगे।

विश्व हिंदी परिषद ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य हिंदी को केवल राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि वैश्विक भाषा के रूप में सशक्त करना है। परिषद लगातार संगोष्ठियों, कार्यशालाओं और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से हिंदी और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

संगठन ने संस्थानों, संगठनों और हिंदी प्रेमियों से अपील की है कि वे इस सम्मेलन में सहयोग और प्रायोजन के माध्यम से भागीदारी निभाएँ,ताकि इस आयोजन को और भी प्रभावशाली बनाया जा सके।

यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केवल पं.दीनदयाल उपाध्याय जी को स्मरण करने का अवसर नहीं होगा, बल्कि उनके विचारों को राष्ट्र निर्माण की नई दिशा में आत्मसात करने का सशक्त मंच भी बनेगा।