आयुध उपस्कर निर्माणी हजरतपुर ने अपने परिक्षेत्र में 'बायोडायवर्सिटी रिसर्च एण्ड डवलपमेंट सोसाइटी' द्वारा कराया जैव विविधता सर्वेक्षण एवं ट्री सेन्सस

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

फिरोजाबाद :  रक्षा मंत्रालय के डीपीएसयू-टीसीएल की ईकाई आयुध उपस्कर निर्माणी हजरतपुर ने अपने परिक्षेत्र में बायोडायवर्सिटी रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी द्वारा जैव विविधता सर्वेक्षण एवं ट्री सेन्सस कराया गया । अगस्त 2024 से अगस्त 2025 तक सर्वेक्षण कर संस्था द्वारा विस्तृत रिपोर्ट सौंपी गई। 

इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ.अनिल पटेल, मुख्य वन संरक्षक, आगरा मंडल व श्री डीवीके राव,पूर्व अपर महानिदेशक व सदस्य आयुध निर्माणी बोर्ड,कोलकाता रहे। 

पेड़ों की संख्या के साथ कुछ बहुमूल्य प्रजातियां :

हजरतपुर आयुध डिपो के अंदर पेड़ो की गणना में लगभग 55 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 63 प्रजातियों के कुल 3295 पेड़ गिनती किए गए। सबसे अधिक करंज- 868, नीम- 687 व पापड़ी के 350 वृक्ष गिनती किए गए। इसके अलावा यहां कट-सागौन, इमली, शीशम के वृक्ष बडी संख्या में मौजूद हैं। कुछ विशेष प्रजातियों के वृक्ष भी पाए गए हैं,जिनमें अर्रू, पलाश, सेमल, देशी कदंब, जंगली बादाम, महोगनी, खिरनी, सिल्वर ओक, चीड़, बेलपत्र, खजूर शामिल हैं। 

औषधीय महत्व की वनस्पति का मिला है भंडार :

सर्वेक्षण करने वाली संस्था के प्रमुख डाॅ. के.पी.सिंह ने बताया कि डिपो में 

जैव विविधता सर्वेक्षण के अंतर्गत 105 प्रजातियों की जड़ी-बूटी पाई गई हैं, जिनमें प्रमुख रूप से चित्रक, पुनर्नवा, चटपटी, धामन, बूढीपान, जंगली पत्थरचटा, गोरखबूटी, भृंगराज, जंगली पुदीना, जंगली गोभी, दूधी, वन तुलसी, नींबू तुलसी, लाल बूटी, जंगली तंबाकू, सदा, पित्तपापड़ा आदि प्रमुख हैं। 

घास की मिली 17 प्रजातियां :

हजरतपुर आयुध डिपो में घास की 17 प्रजातियां पाई गई हैं जिनमें हरी कंगणी, मकरा, जंगली मरूआ, जंगली चावल, कुटकी, अंजन, करड,  वेणुपत्री, गोबरा और मोथा घास प्रमुख हैं। 

वन्य जीवों की 180 प्रजातियां पाई गई :

हजरतपुर आयुध डिपो में वन्य जीवों की 180 प्रजातियां रिकार्ड की गई हैं। इन प्रजातियों में 77 पक्षीवर्ग, 76 कीटवर्ग, 11 स्तनधारी, 6 सरीसृप व 3 प्रजातियां उभयचर जंतुओ की पाई गई हैं। तितलियों की 38, 9 बीटल, 8 ड्रैगनफ्लाई, 8 बग व 5 प्रजातियों के टिड्डे पाए गए हैं। 

फिरोजाबाद जनपद में निर्माणी  की महत्वपूर्ण उपलब्धि :

हजरतपुर डिपो द्वारा कराया गया सर्वेक्षण व पेड़ो की गिनती केवल डिपो के लिए ही नही बल्कि फिरोजाबाद जनपद के लिए महत्वपूर्ण है। इस रिपोर्ट से जिले की जैव विविधता को समझने व संरक्षण करने में मदद मिलेगी।

अनिल पटेल,मुख्य वन संरक्षक,आगरा मंडल 

आयुध डिपो के कर्मचारियों व निवासियों को प्रदूषण मुक्त व बेहतर पर्यावरण देना प्रबंधन की जिम्मेदारी ।

अमित सिंह,मुख्य महाप्रबंधक

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति :

कार्यक्रम में डिपो के मुख्य महाप्रबंधक अमित सिंह, महाप्रबंधक राजेश कुमार, एस.के.मीना अतिरिक्त महाप्रबंधक, विपुल अवस्थी उप महाप्रबंधक,पीके बेहरा प्रबंधक,सुरक्षा अधिकारी,यूनियन, एसोसिएशन, कार्य समिति व जेसीएम के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरिओम यादव ने किया।