हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : शारदा वर्ल्ड स्कूल अर्ली लर्निंग सेंटर (ELC) में गरबा एवं डांडिया नाइट का भव्य एवं रंगारंग आयोजन संपन्न हुआ। सजीव संगीत,आकर्षक साज-सज्जा तथा पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित माताओं और नन्हें बच्चों की सहभागिता ने पूरे वातावरण को उल्लासमय एवं उत्सवी बना दिया।
इस आयोजन की विशेषता यह रही कि इसमें विशेष रूप से माताओं और बच्चों को आमंत्रित किया गया,जिससे कार्यक्रम में आत्मीयता और पारिवारिक सौहार्द का अनुपम वातावरण बना।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के तिलक एवं दीप प्रज्वलन से हुआ,जिसे विद्यालय की निदेशक डॉ.गरिमा यादव ने संपन्न किया।अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में उन्होंने भारतीय परंपराओं के संरक्षण और उनके माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया।
ईएलसी स्टाफ द्वारा प्रस्तुत सुमधुर उद्घाटन नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे आयोजन की गरिमा को और भी बढ़ाया। बच्चों ने भी उमंग और उत्साह के साथ गरबा एवं डांडिया में भाग लेकर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में आयोजित रोचक खेलों में माताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेताओं को सम्मानित कर उनके उत्साह को दोगुना किया गया। शारदा वर्ल्ड स्कूल की माताएं सुश्री देविका मारवाह एवं सुश्री पूजा कुंद्रा ने पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। वहीं शारदा वर्ल्ड स्कूल अर्ली लर्निंग सेंटर के नन्हें छात्र अन्वित मारवाह को श्रेष्ठ परिधान का सम्मान प्रदान किया गया।
सभी प्रतिभागियों ने आयोजन उपरांत स्वादिष्ट नाश्ते एवं जलपान का भी आनंद लिया। कार्यक्रम ने संस्कृति, परंपरा और सामूहिकता का सुंदर संगम प्रस्तुत किया।
विद्यालय की सह-संस्थापक श्रीमती प्रियंका जैन जो इस अवसर पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सकीं, ने अपने संदेश के माध्यम से हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन भारतीय संस्कृति की जीवंत झलक प्रस्तुत करते हैं और माता-पिता,बच्चों एवं विद्यालय परिवार के बीच मजबूत बंधन स्थापित करते हैं।
इस अवसर ने न केवल संस्कृति और परंपरा को सजीव किया बल्कि सभी उपस्थित जनों के हृदय में अपार उल्लास और ऊर्जा का संचार भी किया।

