वेड इन यूपी की नई उड़ान,इंडियन वेडिंग कॉन्क्लेव एंड एक्सपो 2025 ने सजाया सपनों का संसार

आईटीसी मुगल,आगरा में दो दिवसीय इंडियन वेडिंग कॉन्क्लेव एंड एक्सपो का भव्य समापन,वैवाहिक उद्योग के विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव और नवाचार

यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने आगरा में किया था प्रदेश के पहले इंडियन वेडिंग कॉनक्लेव एंड एक्सपो का आयोजन, 3000 से ज्यादा विजिटर और देश भर वैवाहिक उद्योग से जुड़े 400 प्रतिनिधि हुए शामिल

उत्तर प्रदेश में वेडिंग डेस्टिनेशन को बढ़ावा देने के वेडिंग मेग पत्रिका का विमोचन, डेस्टिनेशन वेडिंग की दिशा में उत्तर प्रदेश की उड़ान

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। वैवाहिक उद्योग की संभावनाओं,परंपराओं और नवाचारों पर केंद्रित दो दिवसीय इंडियन वेडिंग कॉनक्लेव एंड एक्सपो 2025 का समापन दो दिवसीय आईटीसी मुगल होटल में भव्य रूप से हुआ। यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा आयोजित कांक्लेव के समापन समारोह में विभिन्न विषयों पर ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित हुए,जिनमें देश के प्रतिष्ठित होटल्स, इवेंट इंडस्ट्री और वेडिंग सेक्टर के विशेषज्ञों ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के वेडिंग मेग पत्रिका का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि ऋतुराज खन्ना द्वारा सहयोगी संस्थाओं का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल रावी ने कहा कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश को वैश्विक वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने का सशक्त मंच सिद्ध हुआ। दो दिवसीय एक्सपो में 3000 से ज्यादा विजिटर्स ने विजिट की। विशेषकर उन परिवारों ने जहां आने वाले समय में शादियां होने वाली हैं, उनके लिए यह एक्सपो एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा। यह आयोजन केवल एक एक्सपो नहीं, बल्कि एक मिशन है ‘वेड इन यूपी’ को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का।”

आईटीसी मुगल के महाप्रबंधक संदीपन बोस और सेल्स हेड ज्योति चितकारा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पहले इंडियन वेडिंग कॉनक्लेव की मेजबानी करना हमारे लिए गौरव की बात रही। लगभग दस राज्यों से आए होटल और वेडिंग सेक्टर से जुड़े प्रतिनिधि आगरा से अच्छा अनुभव लेकर गए। हमें लगता है कि इस दो दिवसीय आयोजन में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पूरे प्रदेश प्रोजेक्ट किया। 

पहला सत्र — डेस्टिनेशन वेडिंग की दिशा में उत्तर प्रदेश की उड़ान

पहले सत्र का संचालन रजनी देव नैयर ने किया। सत्र में जेपी पैलेस होटल के वाइस प्रेसिडेंट हरि सुकुमार, डबल ट्री बाय हिल्टन बेंगलुरु के महाप्रबंधक श्याम कुमार, आईटीसी मुगल के महाप्रबंधक संदीपन बोस, होटल क्लार्क्स शिराज के वाइस प्रेसिडेंट अमूल्य कक्कड़, होटल ताज आगरा के महाप्रबंधक राजेश चक्रवर्ती, वेलकम होटल बाय आईटीसी प्रयागराज शोभिक कौशिक ने भाग लिया।

वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश को तेजी से उभरते हुए वेडिंग डेस्टिनेशन हब के रूप में पहचान दिलाने पर बल दिया और कहा कि विवाह और आतिथ्य एक दूसरे के पूरक हैं। वैवाहिक आयोजन में जितना अच्छा आतिथ्य किया जाएगा उतना ही पर्यटन और वैवाहिक उद्योग बल मिलेगा। होटल सत्कार देता है और वेडिंग सेक्टर व्यापार देता है।

दूसरा सत्र — आगरा का स्वाद और विरासत

इस सत्र का संचालन तरुण अग्रवाल ने किया। अनिल गिरधर, गोल्डी भसीन, कुशल, राजेश गोयल और पंकज अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र के स्वाद और उसकी परंपरा पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि आगरा की पहचान उसके स्वाद में बसती है — खस्ता कचौड़ी, रामबाबू का पराठा, सुरेश चाट, बेड़ई आलू की सब्ज़ी या मूंग की दाल का हलवा, हर व्यंजन अपनी अलग पहचान रखता है।

राजेश गोयल ने यह भी बताया कि दीपावली के बाद गोवर्धन पर्व पर बनने वाली अनुकूल प्रसाद की सब्ज़ी अब वैवाहिक समारोहों में भी विशेष स्थान पा रही है।इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि वैवाहिक आयोजनों में अब फूड वेस्टेज नियंत्रण एक प्रमुख सामाजिक पहल बन चुका है। उन्होंने बताया कि हर आयोजन स्थल पर संदेश दिया जाएगा थाली में जितना लें, उतना खाएँ,भोजन व्यर्थ न जाए नाली में।”

इस सत्र में जोर दिया गया कि परंपरागत स्वाद में आधुनिकता का तड़का लगाना होगा, तभी बात बनेगी। स्वच्छता और प्रेजेंटेशन का विशेष ध्यान भी रखना होगा। 

तीसरा सत्र — वेडिंग ग्लैम ट्रेंड्स

इस सत्र का संचालन शिखा जैन ने किया। आरती गुप्ता, अक्षिता बत्रा, रचना अग्रवाल और प्रेरणा अग्रवाल सक्सेना ने विवाह समारोहों में सजावट, डिज़ाइन, मेकअप और ज्वेलरी के नए रुझानों पर अपने विचार साझा किए।

वक्ताओं ने बताया कि आधुनिक दुल्हन अब पारंपरिकता और आधुनिकता का सुंदर संगम चाहती है। डिज़ाइनर्स को हर दुल्हन की थीम और पर्सनैलिटी के अनुरूप प्रस्तुति देनी चाहिए, ताकि विवाह समारोह का हर क्षण यादगार बन सके। एक अच्छा वेडिंग प्लानर वही है जो अपने दूल्हा और दुल्हन को शादी के महत्वपूर्ण पलों के लिए बिल्कुल तनाव मुक्त रखें और उसकी सभी जिम्मेदारियां को वह समझे और पूरा करे। 

चौथा सत्र — वेडिंग में एंटरटेनमेंट के महत्व और उसके भविष्य पर चर्चा 

इस सत्र का संचालन अरुण सक्सेना ने किया। सत्र में सनी गुप्ता, दिल्ली से सुरजीत बंसल और मयूर अग्रवाल, चंडीगढ़ से राहुल चौधरी, जयपुर से अरशद हुसैन, पुनीत अग्रवाल, कनिष्क सिंह और आर्टिस्ट गिल्ड ऑफ यूपी के महा सचिव कमलप्रीत सिंह शैंकी ने भाग लिया।

सभी विशेषज्ञों ने एक मत से कहा कि आधुनिक विवाह में मनोरंजन अब केवल संगीत या नृत्य तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक भावनात्मक अनुभव बन चुका है — ऐसा अनुभव जो हर मेहमान को समारोह का हिस्सा बना देता है। अपने कार्यों को यूट्यूब पर साझा करने की सलाह विशेषज्ञ द्वारा दी गई ताकि प्रचार प्रसार के माध्यम से, सोशल मीडिया के माध्यम से सभी कलाकारों को फायदा हो सके और एंटरटेनमेंट का बिजनेस बढ़ सके। अब शादियां जिस प्रकार बिना दावत के सोची नहीं जा सकती उसी प्रकार बिना मनोरंजन के वे पूर्ण नहीं होती।

कार्यक्रम के समापन सत्र में प्रतिभागी संस्थाओं का सम्मान किया गया तथा अगले वर्ष के लिए नई योजनाओं और सहयोग के आयामों पर भी चर्चा की गई।

ये रहे उपस्थित :

महासचिव संदीप उपाध्याय,आयोजन समिति के सौरभ सिंघल, विमल गोयल, रिचा भदोरिया, सनी गुप्ता,पियूष सिंघल, निशांत जैन, सीपी चौधरी, यदुराज गोयल, हर्ष सिसोदिया, स्वप्निल कुलश्रेष्ठ, पुनीत अग्रवाल, अनिल सविता, अपरार्क शर्मा, सोनू, सागर तोमर, दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे।