खानक़ाह आलिया कादरी नियाज़िया मेवा कटरा में हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के उर्स का आयोजन

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : 13 अक्टूबर,आगरा हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया का सालाना उर्स आस्ताना हज़रत मैक़श खानक़ाह आलिया कादरी नियाज़िया मेवा कटरा आगरा में मनाया गया। सज्जादा नशीन सैयद अजमल अली शाह कादरी नियाज़ी  की सरपरस्ती में,बुज़ुर्गों की सभी रस्में पूरी अकीदत के साथ अदा करके इसे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। अल्लामा सैयद फ़ैज़ अली शाह ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुल्तान ख़्वाजा सैयद मुहम्मद निज़ामुद्दीन औलिया सूफ़ीवाद और नैतिकता के वो सूरज हैं जिनसे दुनिया के अंत तक लोग लाभान्वित होते रहेंगे। आपके लंगरखाने में हज़ारों भोजन पकाए जाते थे और हज़ारों गरीब और ज़रूरतमंद लोग इस खानकाह से भोजन करते थे। मगरिब की नमाज़ के बाद एक जलसा हुआ। सैयद अजमल अली शाह कादरी नियाज़ी ने श्रोताओं के लिए दुआ की और ख्वाजागान चिश्त की जीवनी और शिक्षाओं का वर्णन किया।

सैयद शाब्बर अली शाह, सैयद शमीम अहमद शाह, सैयद सनवान अहमद शाह, सैयद अनवर अली शाह, सैयद फ़ैज़ अली शाह, सैयद फाइज़ अली शाह, सैयद नक़ी अली शाह, सैयद इरफ़ान सलीम ,तौफ़ीक़, हाजी इलियास, निसार अहमद उस्मानी, असगर अख्तर ओवैसी नियाज़ी अली आदि निज़ामिया तहरीक आगरा के सदस्यों ने जलसे में भाग लिया।

रिपोर्ट - असलम सलीमी