व्यापारियों के लिए वटवृक्ष थे स्व.राजकुमार सामा

द आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन के संस्थापक स्व.राजकुमार सामा की पुण्यतिथि पर व्यापारियों ने दी उनके संस्मरण याद कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेकर दी श्रद्धांजलि

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। समाज की सेवा करनी चाहिए इसके लिए राजनीतिज्ञ व व्यापारी सामा जी के जीवन का अध्ययन करें। हर व्यापारी के लिए एक ऐसा वटवृक्ष थे स्व. राजकुमार सामा जी,जो आज भी अपने आदर्शों की छाया से युवा पीढ़ी को दिशा दिखा रहे हैं। द आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन के संस्थापक स्व. राजकुमार सामा की पुण्यतिथि पर फैडरेशन कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने यह बात कही। पुष्प अर्पित कर स्व. राजकुमार सामा को नमन किया और सफल जीवन जीने के लिए उनके आदर्शों पर चलने की सलाह दी। 

इस अवसर पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने फैडरेशन कार्यालय का अवलोकन भी किया। सामा जी की राजनीतिक व व्यापारिक दौर की तस्वीरों को देखकर संस्मरणों को याद किया और व्यापारियों से चर्चा की। स्व.सामा जी के साथ बालकाल से लेकर युवावस्था में बिताए अपने संस्मरणों को साझा किया।

 अतिथियों का स्वागत करते हुए फैडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा ने कहा कि स्व.सामा जी ने हमेशा सच्चाई व ईमानदारी के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। इनका मंत्र था शार्ट कट न अपनाएं। सच्चाई के रास्ते पर चलने से सफलता देर ही सही मिलेगी जरूरी। बताया कि स्व.सामा जी जीवन फैडरेशन के अध्यक्ष भी रहे और राजनीतिज्ञ होने के बावजूद हमेशा व्यापारियों के हित में काम किया। जिस पर सभी व्यापारियों ने सामा जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रांत कार्यालय प्रमुख बादाम सिंह, बांके बिहारी मंदिर वृन्दावन से नितिन गोस्वामी, टेकचंद जी, दिलीप खूबचंदानी, अजय महाजन, दिलप्रीत सचदेवा, धनश्याम लालवानी, अनिल अरोड़ा, प्रमोद जैन, वासुदेव मूलचंदानी, सुधीर महाजन, प्रमोद महाजन आदि उपस्थित थे।