01 सितंबर 2020 के मुख्य समाचार

 .           


🔸पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, बेटे अभिजीत ने दी जानकारी



🔸मुखर्जी विद्वान, उच्च कोटि के राजनीतिज्ञ थे, उनका मार्गदर्शन कभी भूल नहीं पाऊंगा: मोदी



🔸कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट, पहली तिमाही में -23.9% गिरी GDP



🔸मुंबई में भीषण सड़क हादसा, रेस्त्रां में घुसी कार, 4 लोगों ने मौके पर तोड़ा दम



🔸अफगानिस्तान में सुरक्षाबलों की हवाई कार्रवाई में 11 तालिबानी आतंकी ढेर



🔸उत्तर, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में अगले 3 दिन भारी बारिश का अनुमान



🔸पैंगोंग में भारत की जवाबी कार्रवाई से बिलबिलाया चीन, बॉर्डर से सेना हटाने की मांग की



🔸लद्दाख: भारत को बड़ी कामयाबी, हमारे कंट्रोल में जीत दिलाने वाली जगह



🔸चीन की नापाक हरकत, भगवान शिव के निवास स्थान पर लगाई मिसाइलें




🔸'सच्चे मित्र' प्रणब दा के निधन पर बांग्लादेश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक



🔸संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से, सांसदों को करानी होगी कोरोना जांच



🔸आज होगा प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्‍कार, सुबह नौ बजे से कर सकेंगे अंतिम दर्शन




🔸मसूरी और उसके आसपास के 15 प्रतिशत इलाकों में भूस्खलन का खतरा



🔸अब ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे निजी स्‍कूल, सरकार ने लगाई अतिरिक्‍त शुल्‍क पर रोक



🔸प्रणब मुखर्जी का निधनः कांग्रेस ने 3 दिन के लिए स्थगित की बिहार वर्चुअल रैली



🔸वैक्सीन की एक डोज नहीं होगी काफी – भारत को चाहिए होंगी 260 करोड़ डोज



🔸आरबीआई कराएगा सर्वे – आम जनता बताएगी, कैसा चाहिए नोट और सिक्का



🔸रक्षा मंत्रालय ने पिनाका रेजिमेंट तैयार करने के लिए घरेलू कंपनियों के साथ किया करार



🔸NSA अजीत डोभाल ने चीनी आक्रामकता और आने वाले दिनों में भारत की तैयारियों की समीक्षा की



🔸सुप्रीम कोर्ट का फैसला, मुखबिर और जांच अधिकारी का एक ही होना दोषमुक्ति का आधार नहीं



🔸120 साल में अगस्त में 27 फीसद से ज्यादा बारिश, उत्तर और दक्षिण भारत में अगले तीन दिन भारी बारिश



🔸Unlock 4 : मध्य प्रदेश में अब रविवार को लॉकडाउन नहीं, 30 सितंबर तक स्कूल बंद



🔸प्रणब दा के निधन पर देश में 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा



🔸JEE Main/ NEET : नीट और जेईई मेन एग्जाम के अभ्यर्थियों को लॉकडाउन से छूट



🔹पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर खेल जगत में शोक की लहर, कहा- देश ने सच्चे भारत रत्न को खो दिया



🔹IPL 2020: सुरेश रैना को लेकर नरम पड़े CSK के बॉस श्रीनिवासन, बोले- मेरे बयान को गलत समझा गया  ।