बुरे फंसे शरद पवार : संकलन "गौसेवक" खोजी बाबा

 


   क्या कंगना रनौत का आफिस शिवसेना की सरकार गिराने का कारण बनेगा ?


*क्या शरद पवार और दाऊद इब्राइम का राज खुलेगा*


   अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद मौत का मामला अब शिवसेना बनाम कंगना रनौत जंग में तब्दील हो चुका है। 


आलोचनाओ के दौर में कंगना ने अपने दफ्तर की बिल्डिंग को शरद पवार की मिल्कीयत करार दिया। 


कंगना ने ट्वीट कर दावा किया कि उन्होंने यह दफ्तर पवार के पार्टनर से खरीदा है।


     कंगना के इस दावे से पुरी एनसीपी सकते में आ गई है। इस मामले में शरद पवार और एनसीपी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।  


   मुंबई के बांद्रा वेस्ट में पाली हिल इलाके के पूनम पैलेस में स्थित कंगना के मणिकर्णिका दफ्तर पर बीएमसी ने हथौड़ा चला दिया। इस कारवाई से आक्रोशित कंगना ने बुधवार को महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार और शिवसेना के खिलाफ कई ट्वीट किए। इसी कड़ी में बुधवार ९ सितंम्बर की रात ८ बजकर ४१ मिनट पर कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह मामला केवल उनके दफ्तर तक सीमित नहीं है। कंगना ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के इस बिल्डिंग का मालिक करार दिया। साथ ही कंगना ने दावा किया कि उन्होंने शरद पवार के पार्टनर शाहिद बलवा से अपने दफ्तर के लिए फ्लैट खरीदा था। 


*कौन है शाहिद बलवा* 


जानिए :

कंगना का दफ्तर जिस पूनम पैलेस बिल्डिंग में स्थित है वही बिल्डिंग डीबी ग्रुप की है। डायनेमिक्स बल्वाज ग्रुप यानी डीबीग्रुप के को-फाउंडर और डीबी रियल्टी के प्रोमोटर शाहिद उस्मान बलवा ऐसी शख्सियत हैं जिनका प्रतिष्ठित फॉर्ब्स मैगजीन द्वारा जारी देश के सबसे अमीर लोगों की सूची में नाम आता है। 


   शाहीद बलवा का नाम सबसे पहले 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मुख्य संदिग्ध के रूप में सामने आया था। इस मामले में शाहिद बलवा गिरफ्तार भी हो चुके हैं। वहीं बलवा के अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से कनेक्शन होने के आरोप लगते रहे हैं। 


   पुणे में ३०० करोड़ के जमीन घोटाले में शाहिद उस्मान बलवा और उनके साथी विनोद गोएंका का नाम सामने आया था। साथ ही विनोद गोएंका के दाऊद इब्राहिम से रिश्ते होने के आरोप भी लगते रहे हैं। 

क्यूं पवार से जोड़ा गया बलवा का नाम ?


    एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शाहिद बलवा के रिश्तों को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में काफी हंगामा हुआ था। तत्कालीन विपक्ष के नेता एकनाथ खडसे ने महाराष्ट्र विधानसभा में आरोप लगाया था कि शरद पवार, प्रतिभा पवार, विनोद गोयनका और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर एक साथ शाहिद बलवा के प्लेन से दुबई गए थे। खड़से ने ये भी आरोप लगाया कि विनोद गोयनका के भाई के अंडरवलर्ड डॉन दाऊद से रिश्ते हैं। खडसे ने विधानसभा में यह प्रश्न भी पूछा था कि ऐसे लोगों के पवार के संबंध क्यों हैं ?


*एनसीपी खेमे में चुप्पी क्यूं*


   कंगना के कार्यालय पर बीएमसी का हथौड़ा चलने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इसे गैरजरूरी और बेवक्त कार्रवाई करार दिया था। पवार ने कंगना को तवज्जो ना देने की नसीहत सरकार में शामिल अपने साथियों को दी थी ।


 इसके बाद कंगना की ओर से बुधवार को शाहीद उस्मान बलवा और शरद पावर के कथित कारोबारी रिश्तों को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया गया, लेकिन पवार फैमिली, एनसीपी और सरकार के सभी लोग शाहिल बलवा का नाम सामने आते ही सकते में आ गए हैं। किसी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान, खंडन या टिप्पणी सामने नहीं आई है। 

अब शिवसेना बुरी तरह फंस गई है , क्योंकि जिस बिल्डिंग को अवैध बताकर शिवसेना ने बुल्डोजर चलाया था , वो शरद पवार के साथी की है, जिसके तार दाऊद इब्राहिम से जुड़े है ।

अब यदि इस बिल्डिंग की जांच हुई तो शरद पवार भी फंसेंगे , अगर कार्यवाही नहीं हुई तो शिवसेना की इससे बड़ी बेइज्जती कुछ नहीं हो सकती कि वो कंगना रनौत का आफिस खुद के खर्चे से दोबारा बनवाएं ?


इस मुद्दे पर महाराष्ट्र की सरकार भी गिर सकती है,  शरद पवार समर्थन वापस ले सकतें हैं , शरद पवार इतंजार में है कि सुशांत सिंह राजपूत मौत में कांग्रेस के बडे नेता का नाम किस दिन उजागर होगा?


शरद पवार ,भी जाल में फंसते नजर आ रहे हैं। आगे क्या होगा ऐ.. वक्त बतायेगा ।


                 *- "गौसेवक" पं. मदन मोहन रावत*

                               *"खोजी बाबा"*