मुम्बई पहुंचने से पहले अभिनेत्री कांगना रनोत का दफ्तर तोड़ डाला। कांगना ने शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि- यह बाबर जैसा कृत्य है।




==================

9 सितम्बर को फिल्म अभिनेत्री कांगना रनोत दोपहर ढाई बजे मुम्बई पहुंची। लेकिन इससे पहले बीएमसी ने कांगना का मुम्बई स्थित दफ्तर तोड़ डाला। बीएमसी ने आरोप लगाया कि कांगना ने अपने घर को दफ्तर बना लिया और स्टोर की जगह किचन, पूजा रूम की जगह वेटिंग रूम टॉयलेट की जगह ऑफिस की टेबिल का निर्माण कर लिया है। यह निर्माण स्वीकृत नक्शे के विपरीत है। बरसात के पानी को रोकने के लिए कांगना ने जो छतरी लगाई थी, उसे भी बीएमसी ने तोड़ डाला। यानि कांगना के मुम्बई पहुंचने से पहले ही दफ्तर और घर को तहस नहस कर दिया। महाराष्ट्र में इस समय शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन वाली सरकार है और मुख्यमंत्री के पद पर शिवसेना के उद्धव ठाकरे विराजमान है। बहुचर्चित सुशांत सिंह की मौत के प्रकरण में कांगना रनोत सुशांत के परिवार के साथ खड़ी थी। कांगना ने सुशांत के परिवार के समर्थन में जो बयानबाजी की उससे उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार बुरी तरह खफा थी। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने जब कांगना को मुम्बई नहीं आने की धमकी दी, तो केन्द्र सरकार ने कांगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवा दी। हालांकि सुरक्षा मिलने से पहले ही कांगना ने 9 सितम्बर को मुम्बई आने की घोषणा कर दी। माना जा रहा था कि 9 सितम्बर को जब कांगना मुम्बई पहुंचेगी तब टकराव होगा। लेकिन उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने कांगना के मुम्बई पहुंचने से पहले ही दफ्तर को तोड़ डाला। गठबंधन की सरकार ने यह दर्शा दिया कि यदि कांगना रनोत खिलाफत करेंगी तो अंजाम बुरे होंगे। हालांकि कांगना ने सरकारी जमीन अथवा निर्धारित जमीन के अधिकतर कोई निर्माण नहीं किया। 9 सितम्बर को सुबह जिस निर्माण को अवैध माना वह बरसों से बना हुआ था। अवैध निर्माण को लेकर कांगना को बीएमसी ने कभी भी नोटिस तक नहीं दिया। अब कांगना का कहना है कि उनके घर और दफ्तर में भगवान राम का मंदिर भी तोड़ डाला गया है। यह कृत्य बाबर जैसा है।  लेकिन मैं मंदिर को दोबारा से बनवाऊंगी। बीएमसी की कार्यवाही को कांगना ने हाईकोर्ट में भी चुनौती दी है। 9 सितम्बर को जब कांगना मुम्बई पहुंची तो उनके समर्थन में करणी सेना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। हालांकि मुकाबले में शिवसेना के कार्यकर्ता भी खड़े थे।              कंगना विमान से मुम्बई पहुँची । वे विशेष सुरक्षा में अपने खार स्थित गयीं। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धब ठाकरे पर सीधा निशाना साधा और कहा... कि उद्धब तूने फ़िल्म माफिया से मिलकर मेरा घर तुड़वाया है।.....ये समय का पहिया है... आज तूने मेरा घर तुड़वाया है... कल तेरा घमण्ड टूटेगा ।                                   मैं ऐ महसूस कर रही हूँ ...कि कश्मीरी पण्डितों के साथ क्या गुजरी होगी।    मै देश को जगाने के लिए राममंदिर एवं कश्मीर पर अवश्य ही फ़िल्म बनाऊँगी। मेरे साथ जो हुआ इसके भी मायने हैं।  जय हिन्द... जय महाराष्ट्र ।।.        

 अब शिव सेना मुँह छुपाती फिर रही है। 

साभार-sp mittal