मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा/ सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान



लखनऊ ..

“मिशन शक्ति”* के अन्तर्गत वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी मण्डलों से चिन्हित 18 थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क के क्रम में जनपद गोरखपुर के थाना खोराबार से संवाद कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । इस अवसर पर श्री विपिन सिंह- ग्रामीण विधायक, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर, आयुक्त- गोरखपुर मण्डल, पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर, जिलाधिकारी गोरखपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, शान्ति देवी- जिला उपाध्यक्ष (भाजपा), डा0 सुमन शुक्ला- बाल संरक्षण अधिकारी गोरखपुर,श्रीमति किरन श्रीवास्तव- शिक्षिका हिन्दी (सेन्ट जोसेफ स्कूल खोराबार), श्रीमति मीना गुप्ता- प्रधान जंगल सिकरी, उषा दास- समाज सेविका (एशियन सहयोगी संस्था), सुनिता पासवान- महिला कार्यकर्ता, श्रीमति संजू देवी- महिला कार्यकर्ता, इन्दू सिंह- महिला कार्यकर्ता, राना परवीन- महिला कार्यकर्ता सहित अन्य अधि0/कर्म0 गण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें ।


     “मिशन शक्ति” के अन्तर्गत जनपद गोरखपुर में पुलिस विभाग द्वारा थाना एवं जनपद स्तर पर निम्नलिखित कार्यवाही की गयी

*1.* जनपद के सभी थानो (28) पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है जहां 24×7 कम्प्यूटर दक्ष  व प्रशिक्षित महिला पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया गया है । आगन्तुक महिला/ पीडिता द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिए जाने पर उन्हें पावती (शिकायत पर्ची) दी जा रही है तथा हेल्प डेस्क महिला पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें महिलाओं के अधिकार के प्रति जागरूक करते हुए विशेष रूप से महिला हेल्प लाइन नं0 1090/1091/1098/1076/,108, 102,112, 181 की जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है । 

*2.* महिला सशक्तिकरण हेतु बालिकाओं/महिलाओं को आत्मरक्षार्थ पुलिस के योग्य प्रशिक्षको द्वारा जनपद में भिन्न-भिन्न स्थानो पर ट्रेनिंग दी जा रही है ।

*3.* क्षेत्राधिकारी / थाना प्रभारी / बीट प्रभारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगो को जागरूक करते हुए उन्हे महिलाओं/बालिकाओं से अच्छा व्यवहार करने व उनके विरूद्ध अपराध न करने की सख्त हिदायत दी जा रही है ।

*4.* पीए सिस्टम व थाना / डायल 112 वाहन से महिला सशक्तिकरण/ अधिकारों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ।

*5.* थाना के अपराध रजिस्टर को अद्यावधी कर सभी प्रकार के महिला अपराधों की जानकारी पूर्ण कर ली गयी है ।

*6.* प्रत्येक थाने पर एक रजिस्टर रखा गया है । जिसमें एण्टी रोमियों स्क्वायड द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण, पकड़े गए मनचलों का नाम/ पता/ मो0नं0 तथा उनके विरूद्ध की गयी कार्यवाही का उल्लेख किया जा रहा है ।

*7.* महिला सम्बन्धी अपराधों (बलात्कार,छेड़खानी, पाक्सो एक्ट) में प्रकाश में आए अभियुक्तों के जमानत पर जेल से बाहर आने पर उनके ऊपर निगरानी व अभियान चलाकर  कार्यवाही की जा रही है ।

*8.* क्षेत्राधिकारी/ थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में स्थित बालिका विद्यालयों/ कॉलेजों के प्रधानाचार्य/ अध्यापकों से सम्पर्क कर शोहदों/ मनचलों के विषय में पूर्ण जानकारी/ चिन्हित कर वैधानिक/ निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है ।

*9.* महिला सम्बन्धी अपराध के अभियुक्तों से सम्बन्धित सभी अद्यावधिक सूचना नाम, मोबाइल न0 व जमानतदार के साथ क्षेत्राधिकारी कार्यालय में रखी जा रही है ।

*10.* जनपद के 29 एण्टी रोमियों स्क्वायड द्वारा अभियान चलाकर महिलाओं/ बालिकाओं से छेड़खानी करने वालों को कड़ी चेतावनी दी जा रही है व आवश्यकता पड़ने पर वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है । अभियान के दौरान BODY WORN CAMERA से विडियोग्राफी भी करायी जा रही है । अब तक 1161 स्थानों पर 3047 व्यक्तियों को चेक किया गया जिनमें से 39 व्यक्ति / अभिभावक से शपथ पत्र भरावाया गया । इसके अतिरिक्त अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में 127 के विरूद्ध कार्यवाही की गयी व अन्तर्गत धारा 107/116 सीआरपीसी में 100 व्यक्तियों को निरूद्ध किया गया । 

एण्टी रोमियों स्क्वायड द्वारा सार्वजनिक स्थानों जहां महिलाओं/ बालिकाओं का अधिकतर आवागमन होता है , चिन्हित कर सतत निगरानी की जा रही है ।

*11.* जनपद में 76 शेरनी दस्तों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमणशील रहते हुए महिलाओं को तात्कालिक सहायता प्रदान करते हुए असामाजिक तत्वों / शोहदों  के विरूद्ध  आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

*12.* महिला कॉलेजों/बालिका विद्यालयों  में शिकायत पेटिका लगायी गयी है । प्राप्त शिकायतों को क्षेत्राधिकारी/ थानाध्यक्ष द्वारा संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

*13.* नोडल अधिकारी का नं0 /महिला हेल्प लाइन नंबरों को सार्वजनिक स्थानो पर चस्पा कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है । 

*14.* जनपद में महिलाओं से सम्बन्धित (बलात्कार, छेड़खानी एवं अन्य लैंगिक अपराध) अपराधों में वर्ष 2019-20 में 46 अपराधियों को सजा दिलायी गयी।साभार-एम.एम.