कलेक्ट्रेट के निकट एमजी रोड पर एडीए वीसी ने अवैध निर्माण रुकवाया।



पिछले कई महीनों से बेखौफ चल रहा था अवैध कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण।

मामला मीडिया में आने पर पर अधिकारी हुए सक्रिय।


आगरा।  ( प्रवीन शर्मा )

कलेक्ट्रेट के निकट रावली मंदिर के बाहर एमजी रोड पर बेखौफ हो रहे अवैध कमर्शियल कॉन्प्लेक्स के निर्माण पर रोक लगा दी गई है। मीडिया में आई खबर का संज्ञान लेकर आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन प्रभारी त्रिलोकीनाथ  से रिपोर्ट मांगी जिसके बाद इस पर रोक लगा दी है ।अवैध निर्माण एक माननीय से जुड़ा होने के कारण अब इसके कंपाउंड कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

बता दें कि रावली मंदिर के बाहर एमजी रोड पर फ़िरोज़ाबाद के एक माननीय के नजूल की भूमि पर करीब 1000 वर्ग गज में कमर्शियल कंपलेक्स का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा था।सूत्र बताते हैं कि इसमें प्राधिकरण   में अवैध निर्माण का कार्य देख रहे अभियंता जहां आम आदमी के दो कमरे के मकान और दुकान  पर सीलिंग और ध्वस्त कर देते वह सत्ताधारी माननीय के रसुक़ के आगे नमस्तक थे ।अवैध निर्माण जब मीडिया की सुर्खियों में आया तो आगरा विकास प्राधिकरण ने उच्चाधिकारियों ने शिकंजा कसते हुए इसे रोकने को कहा। इसके लिए एसएसपी को अवैध निर्माण रोकने को पत्र लिखा गया । जिसके बाद इलाका पुलिस ने मौके पर पुलिस जा कर निर्माण रुकवाया।सूत्रों का कहना है कि अवैध निर्माण फिरोजाबाद के एक माननीय का है। अब इसे कुम्पाउंड कराने की कोशिश की जा रही है।