हिन्दुस्तान वार्ता - आगरा समाचार



 एफएसडीए के अभिहित अधिकारी ने संभाला कार्यभार।


- करीब एक माह से खाली पड़ी थी अभिहित अधिकारी की कुर्सी


आगरा। ( प्रवीन शर्मा )

एफएसडीए में करीब एक माह से खाली पड़ी अभिहित अधिकारी की कुर्सी  आखिर महराजगंज से स्थांतरित होकर आए  अमित कुमार ने संभाल ली। वह गोरखपुर के रहने वाले है ।

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि लोगों को सुरक्षित व शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो। इसके बाद शासन के निर्देशों के क्रम में लोगों को लाइसेंस और पंजीकरण की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध चल रही मीट की दुकानों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों ने अभी तक खाद पदार्थ का लाइसेंस नहीं बनवाया है, उन्हें लाइसेंस बनवाने की जानकारी दी जाएगी । उन्होंने बताया ऑनलाइन लाइसेंस कैसे बनता है और इसमें किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, उसके बारे में भी बताया जाएगा।