नोयडा । 27अक्टूबर ( हि. वार्ता )
छात्रों को स्वनविज्ञान जो कि भाषाविज्ञान की वह शाखा है, जिसके अंर्तगत मानव द्वारा बोले जाने वाली ध्वनियों का अध्ययन किया जाता है और जो बेहतरीन संचार का एक उपकरण भी है उसके संर्दभ में जानकारी प्रदान करने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय में वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में स्वनविज्ञान की प्रख्यात प्रशिक्षिका सुश्री जानकी शाह द्वारा ‘‘स्वनविज्ञान - बेहतरीन संचार का उपकरण’’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।
वेबिनार में स्वनविज्ञान की प्रख्यात प्रशिक्षिका सुश्री जानकी शाह द्वारा ‘‘स्वनविज्ञान - बेहतरीन संचार का उपकरण’’ विषय पर जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि लिखने एवं बोलने में एक बहुत बड़ा अतंर होता है। अगर आप किसी शब्द का उच्चारण सही तरीके से करते है तो बेहतर संवाद को स्थापित करता है। उन्होनें कहा कि फोनेटिक्स या स्वनविज्ञान एक ध्वनियों के अध्ययन एंव वर्गीकरण का कार्य है जिससे आपका उच्चरण बेहतर हो सकता है और इससे आपकी वर्तनी का निर्माण बेहतर बनता है और स्वनविज्ञान को सही तरीके से शब्दांश करने पर शब्दों को उच्चारण के अनुरूप लिखने मे सहायता प्राप्त होती है और यह एक प्रक्रिया है जिससे आप सटीक उच्चारण बिना किसी गलती के कर सकते है। सुश्री शाह ने कहा कि स्वनविज्ञान सीखने के दौरान आपको कौन सा शब्द कहां से उच्चारित हो रहा है, जबड़े खुल रहे या बंद हो रहे है, मंुह का आकार कैसा बन रहा है, जब हम शब्द का उच्चारण करते है तो क्या मुख से हवा निकलती है आदि पर ध्यान रखना पड़ता है।
सुश्री शाह ने कहा कि स्वनविज्ञान के चार्ट से समझाते हुए कहा कि इंग्लीश भाषा में कुल 44 प्रकार के ध्वनि होती है जिसमें 24 व्यंजन और 20 स्वर ध्वनियां होती है और स्वर ध्वनियां मोनोफ्थोंग्स एंव डिप्थोंग्स में विभाजित होती है। उन्होनें कहा कि वर्तनी सही ध्वनि एंव उच्चारण में में विंसगति का होने से बचाव के लिए स्वनविज्ञान ने जिस तरह शब्द उच्चारित होते है उसी तरह लिखने का तरीका भी प्रदान किया है। सुश्री शाह ने स्वनविज्ञान में व्यंजन एवं स्वर के साथ लघु स्वर ध्वनि, दीर्घ स्वर ध्वनि की जानकारी प्रदान की। उन्होनें दीर्घ स्वर ध्वनि की लिस्ट, राइमिंग शब्द के बारे में भी बताया। सुश्री शाह ने कहा कि जब एक साथ दो शब्द की उत्पत्ति होती तब आप एक ध्वनि एक व्यंजन के साथ सुनते है इसी जुड़ाव को ब्लैंड कहते है। उन्होनें टू लेटर ब्लैंड एंव थ्री लेटर ब्लैंड के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त इंग्लीश स्वर ध्वनि के गलत उच्चारण को उदाहरण सहित समझाया।
इस अवसर पर छात्रों एंव शिक्षकों ने इस संर्दभ में कई प्रश्न किये जिनके उन्होनें समुचित जवाब भी दिये।