नशीली दवाओं के गेम पर पंजाब पुलिस ने कसा शिकंजा।



- पूछताछ के बाद आधा दर्जन कारोबारियों की लिस्ट बनाई

- खरीद और बिक्री में गड़बड़ी पाए जाने वाले जाने पर होगी कार्रवाई 


आगरा। ( प्रवीन शर्मा )

विभिन्न राज्यों में नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाले आगरा गैंग के सदस्यों में सदस्यों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने आधा दर्जन दवा कारोबारियों की सूची तैयार की है।

पुलिस इन कारोबारियों की खरीद और बिक्री का रिकॉर्ड चेक कर रही है। इसमें गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

जुलाई में पंजाब पुलिस ने नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाले आगरा गैंग को पकड़ा था। गैंग के सदस्य दर्द निवारक, नींद की गोली और कफ सिरप का अवैध कारोबार कर रहे हैं। पंजाब पुलिस ने आगरा गैंग के लिए काम करने वाले कमला नगर निवासी विक्की और उसके भाई कपिल, नूरी गेट निवासी गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पूछताछ के बाद पंजाब पुलिस ने रविवार को एचडी साहिल , खेरागढ़ मेडिकल एजेंसी व खिन्नी गली पर छापामार कार्यवाही की थी।संचालक अशोक गुप्ता से टीम ने कई घंटे बात की। यहां से दवाओं की खरीद व बिक्री का रिकॉर्ड भी जप्त  किया था पंजाब पुलिस द्वारा आधा दर्जन कारोबारियों से पूछताछ की जानी है। इसके लिए रिकॉर्ड जप्त किए जाएंगे, जिससे की आगे की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सके।