आलू बीज के लिए किसान माननीयों से करा रहे सिफारिशें



- उद्यान विभाग के भी खूब चक्कर लगा रहे किसान।

- बाजार में अच्छी कीमत मिलने पर एक बार फिर आलू की फसल में बाजी मारने को तैयार हैं किसान ।


आगरा। (प्रवीन शर्मा )

इन दिनों बाजार में आलू की उम्मीद से ज्यादा की कीमतें मिलने से किसानों ने एक बार फिर आलू की बम्पर फसल करने का मूड बना दिया है । आलू बीज लिए किसान अपनी अपनी जुगाड़ लगा रहे हैं।  यही वजह है कि किसानों की सिफारिश में उद्यान विभाग को माननीय के पत्र भी मिल रहे हैं।

पिछले सालों में बाजार में आलू के दाम अच्छे नहीं मिलने और हो रहे नुकसान से किसानों का आलू की फसल से मोहभंग होता जा रहा था। इस दौरान आलू किसान और कोल्ड स्टोरेज स्टोरेज के मालिकों के बीच विवाद के कई मामले डीएम और सीडीओ के पास आ चुके थे जिन्हें मुश्किल से निपटाया गया था। लेकिन, इस साल आलू की कीमतें आसमान छू रही हैं। आलू की कीमतों में आए उछाल से किसानों के चेहरे चहक उठे हैं। इसलिए किसानों ने एक बार फिर आलू के बंपर फसल करने का मूड बना लिया है आलू बीज के लिए वे हॉर्टिकल्चर विभाग में चक्कर लगा रहे हैं। इसके साथ ही वे आलू बीज के लिए माननीयों के चक्कर भी लगा रहे हैं। यही वजह है कि भाजपा के दो विधायकों के पत्र उद्यान विभाग को प्राप्त हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि कई और माननीयों के सिफारिशी पत्र विभाग को प्राप्त हो सकते हैं।