नीट के एग्जाम में सौरव बघेल ने बेहतर प्रदर्शन कर सफलता का परचम लहराया


सौरभ को सम्मानित करते नागरिक 


✍ प्रवीन शर्मा

- सौरभ की सफलता से उनके परिजनो और क्षेत्रवासियों में खुशियों का आलम।


-  सौरभ की सफलता से क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी मिलेगी  प्रेरणा

 आगरा। अगर दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो, और लक्ष्य निर्धारित कर लिया हो तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको  लक्ष्य भेदने से नहीं रोक सकती। खेरिया मोड़ निवासी सौरव बघेल को शायद उनकी लगन और मेहनत का सिला नीट के एग्जाम में बेहतर सफलता के रूप में मिला है। वे  नीट के एग्जाम में 720 में से 665 अंक लाकर युवाओं के प्रेरणा स्रोत बन गए हैं। अब उन्हें टॉप टेन में  मनमाफिक मेडिकल कॉलेज मिल सकेगा।नीट में बेहतर प्रदर्शन से सौरभ के परिजनों और क्षेत्र वासियों में खुशी का आलम है। सौरभ की इस उपलब्धि पर क्षेत्र वासियों ने रविवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया। 

सामान्य स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने वाले सौरव बघेल की कामयाबी में उनके पिता रवि बघेल का भी योगदान है। हालांकि उनकी बहन भी डॉक्टर हैं।