आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न







फिरोजाबाद।(उ .प्र.)


आम आदमी पार्टी का  फ़िरोज़ाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन बड़े ही सादगी से सहर्ष पूर्वक मनाया गया ।

सम्मेलन में भारी संख्या में कार्य कर्ताओं ने भाग लिया।

जिसमें प्रदेश स्तर के पदाधिकारी  भी सम्मलित हुए।कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

 प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ छवि यादव एवं

डॉ बी डी खान अल्बी "प्रदेश सचिव" व फिरोजाबाद प्रभारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ "ने अपने 

बयान-सुझाव में कार्यकर्ताओं को एक जुटता ,अनुशासन एवं पार्टी के निर्देशों पर चलने की बात कही।

सम्मेलन में ....

आरिफ भाई  ,जगदीश राजौरिया जी ,ओमबीर यादव जी ,प.शिवम जी  व जिलाध्यक्ष रघुनन्दन गुप्ता,महासचिव शैलेन्द्र वर्मा, मीडिया प्रभारी विनय यादव आदि अन्य साथियो की उपस्थिति में जिला पंचायत के चुनाव हेतु काफी प्रत्याशियों के नाम घोषित किये गए तथा लगभग 150 साथियो  ने पार्टी की सदस्यता  ग्रहण की।

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के साथी भी भारी संख्या में मौजूद रहे।