श्री राम मित्र मण्डल की गोपाष्टमी महोत्सव हेतु ,बैठक सम्पन्न




वृन्दावन। (डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

बाँके बिहारी कॉलोनी स्थित श्री कौशल किशोर राम मन्दिर में श्रीराम मित्र मंडल की बैठक बहुलावन-बाटी स्थित श्री व्यास तपोवन व श्रीराम गौसेवा कुंज के शुभारम्भ एवं गोपाष्टमी महोत्सव 22 नवम्बर 2020 को आयोजित करने के सम्बंध में सम्पन्न हुई। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्रीराम मित्र मंडल के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य महन्त रामदेव चतुर्वेदी ने कहा कि बहुलावन-बाटी भगवान श्रीकृष्ण की गौचारण भूमि है। वह यहाँ पर अपनी गायों को चराया करते थे। इस पावन भूमि पर श्रीराम मित्र मंडल के द्वारा श्री व्यास तपोवन व श्रीराम गौसेवा कुंज की स्थापना की गई है। 

महोत्सव के संयोजक आचार्य लवदेव चतुर्वेदी व आचार्य कुशदेव चतुर्वेदी ने कहा कि श्री व्यास तपोवन व श्रीराम गौसेवा कुंज का निर्माण युगल सरकार भगवान कौशल किशोर राम जी की कृपा एवं साकेतवासी संतप्रवर श्री गंगादास जी महाराज पुरी, साकेतवासी पूज्य कौशल किशोर जी महाराज(राम जी) व महामंडलेश्वर नृत्यगोपाल दास जी महाराज (मणिराम छावनी, अयोध्या) के आशीर्वाद से किया जा रहा है। 

महोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा की गोपाष्टमी गौसेवा व गौ-पूजन का  सर्वश्रेष्ठ पर्व है। इसीलिए इस अवसर पर श्रीव्यास तपोवन व श्रीराम गौसेवा कुंज का शुभारंभ 22 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से 11:55 बजे तक अभिजित मुहूर्त में किया जाएगा।

 महोत्सव की स्वागताध्यक्ष श्रीमती कुंजलता चतुर्वेदी ने बताया कि इस महोत्सव में अनेक जगद्गुरु, महामंडलेश्वर, श्रीमहन्त, महन्त, विद्वान, विप्रजन एवं भक्त- श्रद्धालु आदि भाग लेंगे।

 बैठक में बाटी के ग्राम प्रधान मदन सिंह, सनातन दास चतुर्वेदी, सीए कैलाश अग्रवाल, राधाकांत शर्मा व सीए नरेश अग्रवाल आदि ने गौ-महिमा व इस महोत्सव के सम्बंध में अपने विचार व्यक्त किये।