के,के,कुशवाहा
आगरा। कोरोना संक्रमण ने जिलाधिकारी पी.एन सिंह को भी अपनी चपेट में ले लिया है। जिलाधिकारी भी अब कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं। शुक्रवार दोपहर आई जांच रिपोर्ट में जिलाधिकारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि जिलाधिकारी को कोरोना संक्रमण के लक्षण महसूस हुए थे और उन्होंने अपने आप को होम आइसोलेट कर लिया था।
जिलाधिकारी पी.एन सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके स्टाफ की भी जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा होगी। कुछ दिनों पहले एसएसपी बबलू कुमार परिवार सहित कोरोना संक्रमित हुए थे। इसके बाद जिलाधिकारी ने अपनी भी जांच कराई उस वक्त रिपोर्ट निगेटिव आइ थी। हल्के लक्षण दिखने के बाद जिलाधिकारी ने अपनी आरटीपीसीआर की जांच कराई, जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। फिलहाल कोरोना संक्रमित होने के बाद जिले की कमान का सीडीओ जे रीभा संभालेंगी।