फिरोजाबाद ,उ.प्र.
आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय, छारबाग ,फिरोजाबाद पर एक मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में प्रदेश सचिव ,फिरोजाबाद प्रभारी डॉ बी ड़ी खान अल्बी पहुँचे तथा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का गठन किया गया । जिसमें जनाब इमरान खान को जिलाध्यक्ष व एडवोकेट अजहर हुसैन को जिला महासचिव सर्वसमति से बनाया गया एवं 11लोगो की जिला कार्यकारणी भी बनाई गई।
डॉ. अल्बी द्वारा
जिलाध्यक व जिला महासचिव को नियुक्त पत्र भी दिये गये।
सभी ने नव नियुक्त पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया।