कार्तिक महात्म्य महोत्सव का आयोजन



वृन्दावन।डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

 राम नगर कॉलोनी स्थित आचार्य कुटी में इन दिनों कार्तिक महात्म्य महोत्सव विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है। प्रतिदिन यमुना तट पर 1100 एवं आचार्य कुटी स्थित तुलसी वाटिका में 1100 मिट्टी से बने दीपों से दीपदान किया जा रहा है।  साथ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए विभिन्न धार्मिक ग्रंथों का पारायण, श्रीरामचरितमानस का सन्तों व विप्रों के द्वारा संगीतमय सामूहिक गायन,संत-विद्वत संगोष्ठी, सन्त विद्वत सम्मान  एवं सन्त-ब्रजवासी-निर्धन-निराश्रित- विधवा सेवा आदि के आयोजन किये जा रहे हैं।

महोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है,कि 23 नवम्बर से 30 नवम्बर 2020 तक आचार्य कुटी में अपरान्ह 3 से सांय 6 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया है। 

जिसमें आचार्य कुटी के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी श्री रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज सभी को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराएंगे। 23 नवम्बर को प्रातः10 बजे यमुना तट से आचार्य कुटी तक श्रीमद्भागवत की मंगलमय शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी। 30 नवम्बर को पूर्णाहुति, हवन-यज्ञ एवं समष्टि(झरा) भंडारा होगा।

आचार्य कुटी के प्रबंधक श्रीभानुदेवाचार्य जी महाराज व श्रीमधुसूदनाचार्य जी महाराज ने सभी भक्त-श्रद्धालुओं से इस आयोजन में उपस्थित होने का आग्रह किया है।