शादी-विवाह के आयोजन पर डी. एम.पुनर्विचार करें :मनीष अग्रवाल



आगरा । जिलाधिकारी के शादी विवाह के लिए 100 लोगों की संख्या के फैसले पर कई लोगों ने विरोध किया है।

जागो आगरा के संस्थापक मनीष अग्रवाल ने अपने बयान में कहा है कि प्रशासन को चाहिए कि कोरोना बचाव के नियमों को प्रभावी ढंग से लागू कराये। जिससे लोग अपनी सुरक्षा करते हुए..अनुशासन का पालन करें।

बाजारो को शनिवार रविवार को 6 बजे सांय तक बन्द कराएं।धार्मिक -राजनीति सभाओं पर फिलहाल रोक लगाएं।मास्क-सोशल डिस्टेंस आदि का पालन शक्ति से कराया जाये।

ए डी ए के पूर्व सदस्य मदन गर्ग ने भी 100 लोगों की संख्या का विरोध किया है।

उन्होंने कहा है कि संख्या पूर्व की भांति ही रहे। कोविड19 का अनुपालन  कड़ाई से किया जाये।

जगह2 कोविड जाँच केंद्र खुलने चाहिये। इस पर भी शासन प्रशासन ध्यान दें।

जागो आगरा ने प्रशासन से अपील की है कि लोगों की भावनाओं को ध्यान देते हुए । 

शादी विवाह की संख्या पूर्व की भांति ही रखें।